आत्मा में रखकर मैंने तुझको पुकारा मैं, Aatma Men Rakhakar Maine Tujhko Pukara Mai, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #आत्मा में रखकर मैंने तुझको पुकारा मैं
#Aatma Men Rakhakar Maine Tujhko Pukara Mai
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
कैसे करू तेरी गणना मैं माई मुझे समझ न आता
पुरी ब्रह्माण्ड दिखे है मुझे तेरी स्वरूपा
तेरी रूचि है माता अजबे विचित्र
काली दुर्गा वैष्णो दिखे तेरी जो रूप
आसन लगाकर बैठी हंस की सवारी
वेदों की उत्पति करती ममता है न्यारी
जो भी तूने दिया मुझको उसको संवारा मैं
आत्मा में रखकर मैंने तुझको पुकारा मैं
कैसे करू तेरी गणना मैं माई मुझे समझ न आता
पुरी ब्रह्माण्ड दिखे है मुझे तेरी स्वरूपा
कितना सुंदर है माता तेरी ये दुनियां
धरती की टोकरी में सजा है हरमुनिया
सातों समन्दर की घी भरा पर्वतों की मोटी मोटी बतीयां
सूर्य की ज्योती जलती चंद्रमा की रतिया
कर लेती हरण माता सारे अंधकार को
आसमा में टीम टीम तारे चमकते जुहार को
सृष्टि की रचना तूने किया कैसे माता
आंखों आसू दिया दिल में विधाता
कैसे करू तेरी गणना मैं माई मुझे समझ न आता
पुरी ब्रह्माण्ड दिखे है मुझे तेरी स्वरूपा
बादल की घटाए माई काजल जैसी दिखती
तीनों त्रिपुरारी दिखे प्रजापति जैसी लगती
देवता मानुष्य राक्षस काल को बनाया तूने
कर्म गुण त्तवो को थाल में सजाया तूने
अपनी ही रूप से माता सृष्टि को बनाया
अपने ही ढंग से माता सबको सजाया
कितना सुंदर है माता तेरी ये बनावट
हसीं खुशी सोना चमके दिल का कहावत
कैसे करू तेरी गणना मैं माई मुझे समझ न आता
पुरी ब्रह्माण्ड दिखे है मुझे तेरी स्वरूपा
गीत =} #आत्मा में रखकर मैंने तुझको पुकारा मैं
#Aatma Men Rakhakar Maine Tujhko Pukara Mai
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें