हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, सांस है हिन्दी प्राण है हिन्दी, Sans Hai Hindi Pran Hai Hindi, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
कविता =} #सांस है हिन्दी प्राण है हिन्दी
#Sans Hai Hindi Pran Hai Hindi
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
ये हिन्दी है दिलवालो का ये हिन्दी है मतवालों का
भाव हृदय का न्याय कहे ये हिन्दी है हिंदुस्तानी का
गंगा जमुना सरस्वती सतलज को भारत कहते है
मानवता का भाल है जगमग हिन्द देश में रहते है
मीठी मीठी बोल है हिन्दी हिन्दी अजब निराली है
ममता की आंचल है हिन्दी हिन्दी मीठी कहानी है
कहती है हिन्दी अब मेरी सत्य बड़ा अनमोल है
हिन्दी है आत्मा का मन्दिर प्रेम ग्रंथ का ढोल है
ये हिन्दी है दिलवालो का ये हिन्दी है मतवालों का
भाव हृदय का न्याय कहे ये हिन्दी है हिंदुस्तानी का
गर्व हमारी हिन्दी है संस्कार हमारी हिन्दी है
भारत देशके वासी हम है, स्वाभिमान हमारी हिन्दी है
सबसे प्यारा सबसे न्यारा नेतृत्व करे मेरा ये हिन्दी
आसमान को पिता कहे धरती को मां बताए मेरा हिंदी
पवित्र ग्रंथ सब कहते है हिन्दी शरण में रहते है
आत्मा की उन्नत है हिन्दी सद्गुण की जीवन है हिन्दी
मनकी है अभिलाषा हिन्दी दिलकी है ये गाथा हिंदी
उपयोग करे हम भावों को प्रधान मेरा है ये हिन्दी
ये हिन्दी है दिलवालो का ये हिन्दी है मतवालों का
भाव हृदय का न्याय कहे ये हिन्दी है हिंदुस्तानी का
भारत की ये शान हिन्दी है अखंड भारत पहचान हिन्दी है
जो हिन्दी को ईश्वर माने ज्ञान का वो तो धन जाने
बुद्धी है बलवान है हिन्दी शक्ति और संसार है हिन्दी
ताकत और ब्रम्हांड है हिन्दी खुशियों का आशीष है हिन्दी
मानव का जीवन है हिन्दी दुनिया में पावन है हिन्दी
दूध दही सब घी है हिन्दी फूल चावल चन्दन है हिंदी
रुद्र तिलक सज्जन है हिन्दी भारत का अभिमान है हिंदी
सांस है हिन्दी प्राण है हिन्दी साहित्य सही सत्यवान है हिन्दी
ये हिन्दी है दिलवालो का ये हिन्दी है मतवालों का
भाव हृदय का न्याय कहे ये हिन्दी है हिंदुस्तानी का
कविता =} #सांस है हिन्दी प्राण है हिन्दी
#Sans Hai Hindi Pran Hai Hindi
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें