भगवन भाव आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन गीत, पापों के ये राह में भगवन अजब सवेरा है, Papo Ke Ye Rah Men Bhagawan Ajab Savera Hai, Writer ✍️ #Halendra Prasad
गीत =} #पापों के ये राह में भगवन अजब सवेरा है
#Papo Ke Ye Rah Men Bhagawan Ajab Savera Hai
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
बनकर पापियों का राजा लोग अरे बड़ी बुराई करता
भरीके मन अपमान रोज दिल दूखाई करता
यही है लक्षण उनका जिनके मन में द्वेष है
तृष्णा में प्राणको रखके जीते है मदहोश है
ईच्छा उनकी वीर है प्रभु हाथ में तलवार है
कामदेव मंत्री उनकी बुद्धि भी बलवान है
क्रोध द्वारपाल बनके करता सुरक्षा
खिला है घमंड उनका बाघ का कैसा रक्षा
बनकर पापियों का राजा लोग अरे बड़ी बुराई करता
भरीके मन अपमान रोज दिल दूखाई करता
ढोल मजीरा बाजे बाजे बाजे सब मृदंग हो
दिग्विजय का चोला पहनी करते है वो जंग हो
धारण किए लोभ सिर पे ज्ञान को भगा कर
छोड़ गई धरती माता अधम में सुलाकर
गा रहा है दोष सके जीवन के गुण गान के
नाम के फुझरी चमके आसमा में चांद पे
प्रेम प्रीत का देह काट कर सबको दिखाते लोग
सो गई ईमान अब भक्तिये में देखते लोग
बनकर पापियों का राजा लोग अरे बड़ी बुराई करता
भरीके मन अपमान रोज दिल दूखाई करता
पापियों का मुखिया है ये पाप इनके हक में
कौन इनका बराबरी करे कोई नही है सक में
जालिमों के जाल में फस गई मछली
तड़पे पानी बिना जैसे उछल कूदी के डहकी
रहा ना विश्वास प्रभु नाही कोई आस है
देखी के अन्याय लगता सब लोग उदास है
आखें बन्द हो गई है दुनिया अंधेरा है
पापों के ये राह में भगवन अजब सवेरा है
बनकर पापियों का राजा लोग अरे बड़ी बुराई करता
भरीके मन अपमान रोज दिल दूखाई करता
गीत =} #पापों के ये राह में भगवन अजब सवेरा है
#Papo Ke Ye Rah Men Bhagawan Ajab Savera Hai
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें