माईके ममता में भाई जिन्दगी के घर है, Maike Mamta Men Bhai Jindagi Ke Ghar Hai, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन गीत,
गीत =} #माईके ममता में भाई जिन्दगी के घर है
#Maike Mamta Men Bhai Jindagi Ke Ghar Hai
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
ममता मां का गगन है टीम टिमाता रात में
प्रेम जुगनू बनके चमके मजा आता बात में
मोर जैसे नाचे मन लोरी जब सुनाती मां
बहुते दुलार के साथ में गोदी में सुलाती मां
फूल जैसी मां की ममता मीठी मीठी बोली
महके घर द्वार सारा माई जेकर होली
रोज रोज जगाती मुझको रोज रोज पोलहाती
आंचारा से ढाक माई लोरिया सुनाती है
ममता मां का गगन है टीम टिमाता रात में
प्रेम जुगनू बनके चमके मजा आता बात में
सूरज के प्रकाश जैसे रोशनी है माता में
जल ढारे सूरज को जब देखें वो आकाश में
मांगे सारी मन्नत माई खुशियां बाहर के
घर के मां देवी माई जिंदगी सवार दे
गीत गाती गुण गति भोजन पकाती है
सबको खिलाकर माता बाद में अपने खाती है
माई के चरण दुनिया समाया है
लाल गुलाब दुनिया खुशबू बनकर छाया है
ममता मां का गगन है टीम टिमाता रात में
प्रेम जुगनू बनके चमके मजा आता बात में
कलियों के जैसा कलमल माई का प्यार है
जीवन का डाटा माता जीवन के जुहार है
जिसके घर में माई है उसकी दुनिया छाई हैं
चारों ओर खुशियां झलके माई की परछाई है
कोई जब सुने ना तो माई सब सुनती है
कहते कहते आंख भरे दिल भीतर रहती है
जितना भी कहा जाए उतना ही कम है
माई के ममता में भाई जिन्दगी के घर है
ममता मां का गगन है टीम टिमाता रात में
प्रेम जुगनू बनके चमके मजा आता बात में
गीत =} #माईके ममता में भाई जिन्दगी के घर है
#Maike Mamta Men Bhai Jindagi Ke Ghar Hai
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें