खुशबू फैलाकर सारा देश जगमगाते, Khushbu Failakar Sara Desh Jagmagate, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन गीत,
गीत =} #खुशबू फैलाकर सारा देश जगमगाते
#Khushbu Failakar Sara Desh Jagmagate
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
नन्हे मुन्हे हमेना समझो हम भारत मां की रक्षक है जी
करते भारत की सुरक्षा जीवन मेरा भी समर्पित है जी
शान है हम भारत मां की जान है हम भारत मां की
सारी धरती कहती है हमे आसमान है धरती मां की
भारत की हम फूल बन बगिया सजाते
खुशबू फैलाकर सारा देश जगमगाते
नन्हे मुन्हे हमेना समझो हम भारत मां की रक्षक है जी
करते भारत की सुरक्षा जीवन मेरा भी समर्पित है जी
बढ़ चढ़ कर काम करते जज्बा दिखाते है
कहे लोग महान फौजी दुश्मन को हिलाते है
लहर लहराता झण्डा सबको बताता है
तीनों रंग की पट्टी अनुशासनु को सीखता है
केशरिया बल भरता मन में सफेद सत्य बताता है
हरी रंग हमारी धरती सबको शुभता दिखाता है
नन्हे मुन्हे हमेना समझो हम भारत मां की रक्षक है जी
करते भारत की सुरक्षा जीवन मेरा भी समर्पित है जी
देश है महान मेरा देश के हम शान है
उत्तर में हिमालय पर्वत दक्षिण सागर धाम है
गंगा जमुना पावन नदियां सबको बुलाती है
राम कृष्ण गुणगान गा कर मार्ग को बताती है
हम है सन्तान इसके ये हमारी मान है
बोले जय जय भारत माता भारत की पहचान है
नन्हे मुन्हे हमेना समझो हम भारत मां की रक्षक है जी
करते भारत की सुरक्षा जीवन मेरा भी समर्पित है जी
गीत =} #खुशबू फैलाकर सारा देश जगमगाते
#Khushbu Failakar Sara Desh Jagmagate
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें