भगवन भक्त प्रार्थना आराधना भक्ती श्रध्दा भजन, खाली को भरते भगवन भरते को खाली, Khali Ko Bharte Bhagawan Bharte Ko Khali, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #खाली को भरते भगवन भरते को खाली
#Khali Ko Bharte Bhagawan Bharte Ko Khali
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
मैं समझ न पाऊं आपकी लीला भगवन
दशा जानू कैसे आपकी रंगलीला है अथाह भगवन
मन से अगम है भगवन अंग नाही पहुंचे
बुद्धी कैसे पहुंचे भगवन दिल देखी तरसे
प्रचंड बल पाके भगवन भूखा रह जाता सिंह
अजगर प्रयास के बिना पेट भर खाता ही
सुना हूं मैं वेद पुराणों से कहानी
खाली को भरते भगवन भरते को खाली
मैं समझ न पाऊं आपकी लीला भगवन
दशा जानू कैसे आपकी रंगलीला है अथाह भगवन
तिनके पानी में डूब जाते जैसे डूबे शीला
तैरे पानी के ऊपर पत्थर का शिला
करी देते सागर मरुस्थल में चारो ओर पानी है
पत्थरों के बीच खिलता कमल की जवानी है
जल जाती अग्गिन जल बीच रह के
राजा भी भिखारी बनता जग बीच तज के
जिसपे कृपा आपकी बरसे थोड़ा थोड़ी
पापी भी तर जाए जीवन की बलजोरी
मैं समझ न पाऊं आपकी लीला भगवन
दशा जानू कैसे आपकी रंगलीला है अथाह भगवन
देदो अपनी भक्ति मुझे हे प्रभु दाता
आप ही से दुनिया चले आप ही विधाता
करो अब उद्धार भगवन दया बरसाओ
दुनिया संसार में छवि तुम दिखाओ
माया लालच हरलो मेरी जीवन बना दो
मन अवधारणा में भक्ति पेठा दो
राम कृष्ण राधा आप आप ही से दुनिया
भटके को राह देते बजे हरामुनिया
मैं समझ न पाऊं आपकी लीला भगवन
दशा जानू कैसे आपकी रंगलीला है अथाह भगवन
गीत =} #खाली को भरते भगवन भरते को खाली
#Khali Ko Bharte Bhagawan Bharte Ko Khali
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें