हे भगवन कैसा है जमाना दगाबाज दुनिया, He Bhagawan Kaisa Hai Jamana Dagabaj Duniya, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना भजन कीर्तन गीत,
गीत =} #हे भगवन कैसा है जमाना दगाबाज दुनिया
#He Bhagawan Kaisa Hai Jamana Dagabaj Duniya
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
हे भगवन कैसा है जमाना दगाबाज दुनिया
मुझको दिखाता है कुटिल दुष्ट कामी के सराफ दुनिया
दिन दयालु प्रभु ह्रदय के निवासी आप
कैसे छुपाऊ मैं जीवन का जुहारी साप
दिया मुझे तनमन आप ने दिया मुझे आंखे
कैसे भुलाऊ उसको जिसने दिया सांसे
जैसे नमकहराम जीते वैसे जीते दुर्जन
द्रोह से भरा है लबालब छलके इधर उधर
हे भगवन कैसा है जमाना दगाबाज दुनिया
मुझको दिखाता है कुटिल दुष्ट कामी के सराफ दुनिया
सूख का ये ऐसा खेला अजबे दौड़ता है
अधम जगह पर मनवा दौड़ी दौड़ी जाता है
सत्संग की बात सुनी दिल अकुलाता है
आलस घरे मन में भगवन कुछ ना सोहाता है
मिलता आराम सुख से दिल को खूबे भाता
तेरे चरणों गिरकर आनन्द मुझे आता
कैसे त्यागू तुझको भगन कैसे मैं बताऊं
जी ना पाऊं विमुख हो कर आंख को रूलाऊ
हे भगवन कैसा है जमाना दगाबाज दुनिया
मुझको दिखाता है कुटिल दुष्ट कामी के सराफ दुनिया
रात दिन गुलामी करता गूंजे मेरे मन में
सत्य ना दिखे अब हमको जिऊ रन बन में
पापियों सा हाल मेरा नीच और अपराधी का
लेते सब नाम मेरा काम के उपाधि का
हे हरे राम कृष्णा हे मेरे स्वामी
करदो ना उद्धार मेरा मैं हूं जितना कामी
सुनलो मेरी प्रार्थना भगवन सनलो मेरी पुकार को
भटके जीवन मेरा ऐसा करदो तुम उपकार को
हे भगवन कैसा है जमाना दगाबाज दुनिया
मुझको दिखाता है कुटिल दुष्ट कामी के सराफ दुनिया
गीत =} #हे भगवन कैसा है जमाना दगाबाज दुनिया
#He Bhagawan Kaisa Hai Jamana Dagabaj Duniya
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें