दुश्मन को छोड़ूं मै ना सर को चढ़ाऊं, Dushman Ko Chhodu Mai Naa Sar Ko Chadhau, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन गीत,
गीत =} #दुश्मन को छोड़ूं मै ना सर को चढ़ाऊं
#Dushman Ko Chhodu Mai Naa Sar Ko Chadhau
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
मैने सब कुछ दिया है तुझको तन मन भी दिया
भारत माता तेरी लाल हूं मैं जान को समर्पित किया
चहता हूं मैं तुझे चाहता रहूंगा
देश की तू धरती मां है पूजता रहूंगा
सोना उगले हीरा उगले उगले मोती दाना
कर्ज मैं चुकाऊ कैसे तूही है विधाता
करू मैं निवेदन तुझसे भाला को सजाऊं
दुश्मन को छोड़ूं मै ना सर को चढ़ाऊं
मैने सब कुछ दिया है तुझको तन मन भी दिया
भारत माता तेरी लाल हूं मैं जान को समर्पित किया
हमे स्वीकार करले मैं तुझे समर्पण हूं
प्राण को भी अर्पित करता मै तुझे अर्पण हूं
कण कण रक्त समर्पित करता दिल में बसा कर
दुश्मन को काट दु मैं कदमों में बिछा कर
मांज दो तुम ढाल दो देदो शक्ति मुझको
बांध दो कमर में तरकस बल देदो मुझको
तेरी चरणों की धूल मां माथे पे लगाया मैं
भाल को सजा कर मैने थाल में चढ़ाया मैं
मैने सब कुछ दिया है तुझको तन मन भी दिया
भारत माता तेरी लाल हूं मैं जान को समर्पित किया
दे दे तू आशीष माता तेरे पास आया हूं
सर पे मेरी हाथ रख दे तुझको पेठाया हूं
स्वप्न भी मैं अर्पित किया प्रश्न भी मैं अर्पित किया
जिन्दगी का पल पल जीवन तुझको समर्पित किया
तोड़ दिया मोह का बंधन छोड़ दिया दुनिया
क्षमा करना माता मुझको छोड़ दिया घरकी सब दुनिया
येक हाथ तलवार दो मां दूजे हाथ ढाल दो
दिल में तू बैठजा माते सिर पर मेरे हाथ दो
मैने सब कुछ दिया है तुझको तन मन भी दिया
भारत माता तेरी लाल हूं मैं जान को समर्पित किया
गीत =} #दुश्मन को छोड़ूं मै ना सर को चढ़ाऊं
#Dushman Ko Chhodu Mai Naa Sar Ko Chadhau
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें