भक्ती श्रध्दा आराधना प्रार्थना गीत, दयाके तू सागर भगवान दुनिया इस संसार में #Dayake Too Sagar Bhagwan Duniya Is Sansar men Writer ✍️ #Halendra Prasad
#Dayake_Too_Sagar_Bhagwan_Duniya_Is_Sansar_men
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
उद्धार करो प्रभु मेरा मैं आया तेरे द्वार पे
दया के तू सागर भगवान दुनिया इस संसार में
माया के इस सागर मैं डूब अब रहा हूं
इतना गहरा जल है इसका पार ना पाया हूं
लालच उसकी लहरे है काम मगरमच्छ का
खीच कर लेजता मुझे दरिया के गर्त में
काट रही मछली मुझे सिर पे पाप की गठरी है
मोह की माया ने मुझे आगे नहीं जाने देती है
उद्धार करो प्रभु मेरा मैं आया तेरे द्वार पे
दया के तू सागर भगवान दुनिया इस संसार में
क्रोध अभिमान और दिखावा ने झकझोरा एसे
तृष्णा की आंधी ने मुझे कही का ना छोड़ा है
तेरी ही नाम की सहारा लेकर चलता हूं
पार करो नाव मेरी बीच धार से डरता हूं
माया की ये जाल मुझे देखने ना देता तेरी ओर भगवन
घर परिवार की झंझटो में डूबा है ये डोर भगवन
समय नहीं मिलता मुझको नाम कैसे जपता हूं
तेरे सहारे प्रभु पग पग एक दिन आगे बढ़ता हूं
उद्धार करो प्रभु मेरा मैं आया तेरे द्वार पे
दया के तू सागर भगवान दुनिया इस संसार में
थक कर पड़ा हूं मैं अब दिल मेरा लगता ना
हुआ बुरा हाल है अब कोई पास रहता ना
घबरा गया हूं मैं हे मेरे नाथ जी
फड़के मेरी अखियां रह रहा सुनो मेरी भगवान जी
बज्र की किनारों से निकालकर मुझे बचाइए
भक्ती दे कर मुझको अपनी कियरा जुड़ाईए
तर जाऊ मैं भी तेरी भक्ति की उजागर से
माया से विलक्षण होकर भजू तेरी शक्ति को
उद्धार करो प्रभु मेरा मैं आया तेरे द्वार पे
दया के तू सागर भगवान दुनिया इस संसार में
गीत =} #दयाके_तू_सागर_भगवान_दुनिया_इस_संसार_में
#Dayake_Too_Sagar_Bhagwan_Duniya_Is_Sansar_men
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें