मातादी भक्ती श्रध्दा आराधना भजन कीर्तन गीत, चरणों में लिपट कर मैं जिन्दगी सजाता हूं, Charano Men Lipat Kar Mai Gindagi Sajata Hun, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
#Charano Men Lipat Kar Mai Gindagi Sajata Hun
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
मैने मन के मन्दिर में बनाया धारणा
छोड़ूं ना माताजी का आंचल अब सोऊंगा पालना
भटक भटक कर मैने कितने दुख उठाया है
नष्ट किया जीवन अपना दर्द को छुपाया है
दुनिया संसार सारा लोभ से भरा है
दुखों का पहाड़ रख कर सुख पे अड़ा है
माता की भक्ति में मैं अखण्ड हर्ष पाता हूं
चरणों में लिपट कर मैं जिन्दगी सजाता हूं
मैने मन के मन्दिर में बनाया धारणा
छोड़ूं ना माताजी का आंचल अब सोऊंगा पालना
मेरी रक्षा करती माता आंचल में छुपाती है
रोज रोज हमको मां थपकी लगाकर अब सुलाती है
एसे अनाथ था मैं जैसे डाल पे पक्षी रहती
नीचे बहेलिया तीर को धनुष पे सजाए रहता
डर से मैं भाग भाग कर थक अब गया हूं
ऊपर मंडराता बाज छुप ना पाता हूं
फस कर मैं चंगुल में अब जी ना पाता था
भय से जीता था मैं चल ना पाता था
मैने मन के मन्दिर में बनाया धारणा
छोड़ूं ना माताजी का आंचल अब सोऊंगा पालना
दुखों की समुन्दर में मैं माता को पुकारा जब
दौड़ी चली आई माता पीड़ा से उबारा तब
एसी विपत्ति से मुझे माता ने बचाया है
आंखों की नीर पोंछ कर गोद में सुलाया है
दुनिया का माया ऐसा व्याध के समान है
काम क्रोध मद लोभ मोह में विषाद है
दुख से निकल कर मैं माता का भजन कीर्तन करता हूं
भक्ति मार्ग पर चल कर मैं ईश्वर को भजता हूं
मैने मन के मन्दिर में बनाया धारणा
छोड़ूं ना माताजी का आंचल अब सोऊंगा पालना
गीत =} #चरणों में लिपट कर मैं जिन्दगी सजाता हूं
#Charano Men Lipat Kar Mai Gindagi Sajata Hun
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें