भक्ती श्रध्दा आराधना भजन कीर्तन गीत,बड़ी देर से खड़ा हूं तेरे द्वार पे मईया, Badi Der Se Khada Hun Tere Dwar Pe Miya, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #बड़ी देर से खड़ा हूं तेरे द्वार पे मईया
#Badi Der Se Khada Hun Tere Dwar Pe Miya
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
बड़ी देर से खड़ा हूं तेरे द्वार पे मईया
मैं हूं अनपढ़ अनाड़ी ना मांगुगा तुजसे प्यार मईया
तार दिया जैसे तूने दुर्जन पापी को
उसी गिनीति में तार दे मुझ जैसे दोषी को
युग युग से यश तेरा बड़ा विख्यात है
पापी की उद्धार करने वाली तू महान है
मैं भी पुकारू माता अर्जी लगाता हूं
लज्जा आती मुझको माता पापी बनके आता हूं
बड़ी देर से खड़ा हूं तेरे द्वार पे मईया
मैं हूं अनपढ़ अनाड़ी ना मांगुगा तुजसे प्यार मईया
पापी की समाज में मैं किसी से भी कम ना
करती ना उद्धार मेरा मैं भी नरम ना
हार मानकर बैठ जा माता नाही तो उद्धार कर
यश को सही कर माता सबको मुक्ति कर
कर ना संदेह माता सच मैं बोलू
जीवन का किताब पढ़ले दर दर भटकूं
हे मेरी माई मैं तो बड़ी देर से आया हूं
आसरा लगाकर माई नेवता पेठाया हूं
बड़ी देर से खड़ा हूं तेरे द्वार पे मईया
मैं हूं अनपढ़ अनाड़ी ना मांगुगा तुजसे प्यार मईया
सुनले दुहाई मेरी हक मेरा देदे तू
काम मेरी जल्दी करदे विनती मेरी सूनले तू
दास हूं मैं तेरी माता साम तक खड़ा हूं
कुछ ना बोलूंगा मैं दर्द से भरा हूं
सुन मेरी विनती माई सून मेरी पुकार तू
आखें रो रही है मेरी दिल की आवाज लू
मन में ख्याल आता मिले ना संतोष मुझे
कैसे सुनाऊं तुझे मिले ना संदेश मुझे
बड़ी देर से खड़ा हूं तेरे द्वार पे मईया
मैं हूं अनपढ़ अनाड़ी ना मांगुगा तुजसे प्यार मईया
गीत =} #बड़ी देर से खड़ा हूं तेरे द्वार पे मईया
#Badi Der Se Khada Hun Tere Dwar Pe Miya
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें