प्रभु भक्ति शक्ति आराधना भजन कीर्तन गीत, आंखों में रखकर प्रभु निद्रा सजाता रोज, Ankho Men Rakhkar Prabhu Nidra Sajata Roj, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #आंखों में रखकर प्रभु निद्रा सजाता रोज
#Ankho Men Rakhkar Prabhu Nidra Sajata Roj
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
कितना कुशल चतुर है आप वासुदेव नन्दन
नागर नवलकिशोर कृष्णा देवकी नन्दन
समझ में आता ना मुझे क्या तुम करोगे
बढ़ाबढ़ी पढ़ने पर शायद कुछ ना करोगे
दुनिया में नीच बुरे कर्म बढ़ते जाते है
रख लिया चित्त में मैने सब दुख बढ़ाते है
सुना है जो मैने प्रभु नीचो का उद्धार करते
सनक के धुन में प्रभु सुख का उपहार देते
कितना कुशल चतुर है आप वासुदेव नन्दन
नागर नवलकिशोर कृष्णा देवकी नन्दन
मैं तो छुपा हूं भगवन पर्वत पाप की गुफा में
कैसे तारोगे मुझे ये कठिनाइयों की भूसा में
हे कमल नैन माधव मेरा उद्धार का एक ही मार्ग है
साधु संगीत जो बहुत संभाल के रखा है
कुछ ना उपयोग किया कुछ ना सत्संग
सारा सामान धरी की धरी रह गई यही है व्यवधान
चाहते हो मुक्ति मेरी कष्ट बड़ी जोर है
अनेकों पहर तक प्रभु दुखका बल जोर है
कितना कुशल चतुर है आप वासुदेव नन्दन
नागर नवलकिशोर कृष्णा देवकी नन्दन
आपको पसीना आएगा मेहनत बड़ी भारी है
काहे हठ करते भगवन पीड़ा की सवारी है
भरा है शरीर मेरा दोषों से लबालब जी
पतित पावन यश कहा मिले जग जी
अपने को संभालोगे तो मेरा होगा उद्धार
मीठी चुटकी से परभु गूंजे जग संसार
याद करी तुझको मैं अलख जगाया रोज
आंखों में रखकर प्रभु निद्रा सजाता रोज
कितना कुशल चतुर है आप वासुदेव नन्दन
नागर नवलकिशोर कृष्णा देवकी नन्दन
गीत =} #आंखों में रखकर प्रभु निद्रा सजाता रोज
#Ankho Men Rakhkar Prabhu Nidra Sajata Roj
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें