भगवन भक्ती श्रध्दा आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन गीत, आज जिद्द में लडूंगा मैं रुकूंगा नही, Aaj Jidd Men Ladunga Mai Rukunga Nahi, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #आज जिद्द में लडूंगा मैं रुकूंगा नही
#Aaj Jidd Men Ladunga Mai Rukunga Nahi
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
भगवन सुनो मेरी पीड़ा मैं भुला ना सका
आज जिद्द में लडूंगा मैं रुकूंगा नही
हे कृष्ण मुरलीधर हरी नंदलाला
आप ही रहोगे या मैं ही रहूंगा
अब तो मैं ठान लिया आप से लडूंगा
अपने बल पे युद्ध करूंगा आपको जीतूंगा
मेरा क्या है प्रभु मैं तो पापी और पाखंड हुं
पापी बनकर पार पाऊं जीवन से मैं दंग हूं
भगवन सुनो मेरी पीड़ा मैं भुला ना सका
आज जिद्द में लडूंगा मैं रुकूंगा नही
नंगा होकर नाचूंगा मैं तुमको बताऊंगा
तुमको ही तेरे यश में रहित कर दिखाऊंगा
मैं तो पापी हूं ही कृष्णा तुम तो मेरे ईश्वर हो
पतित पावन के यश में तुम तो सम्पूर्ण हो
मुझे तार सकोगे ना तो तेरी यश जायेगी
टूटेगा विश्वास तेरा दिल रूठ जायेगी
हरी नाम हीरा पालकर बना मैं अभागा हूं
बैठा हूं मैं तेरे द्वारपे हंसके विदा करेगें तों जाऊंगा
भगवन सुनो मेरी पीड़ा मैं भुला ना सका
आज जिद्द में लडूंगा मैं रुकूंगा नही
मेरे कार्यों को करने का दायित्व लेलो तुम
करदो बीड़ा मेरी पार पीड़ा हरलो तुम
ताल ठोककर भी मैं बहुत पश्चाता
आंख गीली हो कर बोलती कुछ ना सोहता
आपकी ही यश पे प्रभू पूर्ण विश्वास है
समझा में आता नाही दिल क्यों उदास है
कहता है दिल मेरा हंसकर मान रखोगे
दिन दयाला प्रभु तुम जो कहोगे
भगवन सुनो मेरी पीड़ा मैं भुला ना सका
आज जिद्द में लडूंगा मैं रुकूंगा नही
गीत =} #आज जिद्द में लडूंगा मैं रुकूंगा नही
#Aaj Jidd Men Ladunga Mai Rukunga Nahi
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें