यादों में तू आके मां कितना रुलाती है, Yado Men Too Aake Maa Kitana Rulati Hai, Writer ✍️ #Halendra Prasad, माता भक्ती आराधना गीत,
गीत =} #यादों में तू आके मां कितना रुलाती है
#Yado Men Too Aake Maa Kitana Rulati Hai
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
छिपकर बैठी हो पहाड़ों में मेरी बात सुन लो
मईया शेरा वाली मेरी तू आराध सुन लो
काम ना चलेगा माई बैठने से अब रे
मेरे अंतर आत्मा में बैठजा तू रब रे
खबर पैठाया मैने दिल में बसाया है
रोज रोज याद करू तुझको बुलाया है
करे आंख मिचौनी लोग देखता ना दर्द को
तोड़ देता दिल मेरा जीवन के सफर को
छिपकर बैठी हो पहाड़ों में मेरी बात सुन लो
मईया शेरा वाली मेरी तू आराध सुन लो
मन के कोना में माई मन्दिर मैं बनाया हूं
भिन्न भिन्न रूप तेरा आखों में सजाया हूं
करता हूं पूजा तेरी तुझको ही पूजू मैं
चरण पखार के माई जिन्दगी को तेजू मैं
मन है कठोर मेरा कोमल नहीं होता है
तेरी चरण में माई दिल मेरा सोता है
आस पास रहूं तेरे तुझको पुकारु मैं
आजा मेरे द्वार माई मुझको सवारों मां
छिपकर बैठी हो पहाड़ों में मेरी बात सुन लो
मईया शेरा वाली मेरी तू आराध सुन लो
तेरी कृपा मां अगर मिल जाए मुझको
फूल बन बिखर जाऊं चरणों में तुमको
फल पाऊं राम पाऊं पाऊं तेरी भक्ति
जिन्दगी बिछा दूं पथ में देदे मुझे शक्ति
तूही जनम दाता माता तूही पोषण हारी है
भूख में खिलाती थी तू तूही मां जुहारी है
क्षण भर में आती है तू क्षण भर में जाती है
यादों में तू आके मां कितना रुलाती है
छिपकर बैठी हो पहाड़ों में मेरी बात सुन लो
मईया शेरा वाली मेरी तू आराध सुन लो
गीत =} #यादों में तू आके मां कितना रुलाती है
#Yado Men Too Aake Maa Kitana Rulati Hai
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें