भजन कीर्तन गीत, ठाकुर प्रेम के पुजारी पालन हारी हमारे, Thakur Prem Ke Pujari Palan Hari Hamare, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #ठाकुर प्रेम के पुजारी पालन हारी हमारे
#Thakur Prem Ke Pujari Palan Hari Hamare
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
श्याम गरीबों के गाहक दाता दीनानाथ हमारे
ठाकुर प्रेम के पुजारी पालन हारी हमारे
दिन दुखियों के प्रभु निबाह करने वाले है
सच्चे प्रेम की दासी प्रभु प्यार करने वाले है
देखो जरा प्रेम से उनको छाया कृष्ण लीला को
दासी पुत्र विदुर जी के प्रेम कबीला को
पाण्डव कुल में क्या था उनका क्या था बड़प्पन
अर्जुन का सारथी बनकर किए मार्ग दर्शन
श्याम गरीबों के गाहक दाता दीनानाथ हमारे
ठाकुर प्रेम के पुजारी पालन हारी हमारे
धन हीन सुदामा मित्र को प्रेम से निबाहा
दुखियों के दुख दूर कर जीवन को संवारा
गोविंद का प्रेम सबलोग माने दिल में बसा के
जैसे जो भी भजन करे आए प्यार पा के
जानते है दिल की बाते प्रभु श्रीराम बनकर
सेवरी के जूठे बैर खाएं प्रेम मानकर
सच्चे भाव को जानते प्रभु सच्चे मन को भाते है
भक्तों के भला के खातिर हरदम दौड़ी आते है
श्याम गरीबों के गाहक दाता दीनानाथ हमारे
ठाकुर प्रेम के पुजारी पालन हारी हमारे
करुणानिधान भगवन सबके दिन दाता है
युग युग से भक्तों से वो प्रेम करनेवाले है
जो भी शरण में आता सबको उबारा
जब जब संकट आया भक्त पे सुदर्शन को चलाया
दुर्वासा के क्रोध से भगवन अम्बरीष को बचाया
दूर किया शाप को भगवन लीला को दिखाया
इन्द्र का अभिमान नष्ट कर गोवर्धन को उठाया
प्रहलाद के भक्ति देख कृपा बरसाया
श्याम गरीबों के गाहक दाता दीनानाथ हमारे
ठाकुर प्रेम के पुजारी पालन हारी हमारे
गीत =} #ठाकुर प्रेम के पुजारी पालन हारी हमारे
#Thakur Prem Ke Pujari Palan Hari Hamare
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें