प्रभु भक्ती शक्ती श्रद्धा आराधना प्रार्थना गीत, तड़पे ना वो मानव जो प्रभु गुण गाता है, Tadpe Naa Vo Manav Jo Prabhu Gun Gata Hai, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #तड़पे ना वो मानव जो प्रभु गुण गाता है
#Tadpe Naa Vo Manav Jo Prabhu Gun Gata Hai
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
तेरी चरण कमलों की मैं करु वन्दना
तू है जगत का विधाता भगवन माधव कृष्ना
तेरे ही कृपा से भगवन दुख सुख आता है
लांघ जाता लंगड़ा पर्वत अंधा देखकर खाता है
सुनने लगता बहरा भगवन गूंगा बोलके गाता जब
दिन हीन दुखीय भी तो राज छत् बन जाता सब
बार बार स्वामी तेरी चरण पखारू मैं
मांगू नाही अन धन भक्ती को सवारू मैं
तेरी चरण कमलों की मैं करु वन्दना
तू है जगत का विधाता भगवन माधव नंदना
भक्तों के विरह के दुखसे दौड़े आंगे पीछे
सुखके स्वभाव से प्रभु दृष्टि डाली करते ऊंचे ऊंचे
सागर जैसा ज्ञान प्रभु के शिरोमणि स्वामी है
अपने भक्तों के गुण को सुमेरु मानते है
दोष जुर्म के सागर को भी दूर कर देते
असमंजस में पड़ के भगवन बूंदके समान कर देते
मेल मिलाप करते स्थिति प्रस्थिति में
देखके अवस्था साथ चलते है विपिति में
तेरी चरण कमलों की मैं करु वन्दना
तू है जगत का विधाता भगवन माधव नंदना
हसता हुआ खिला चेहरा कुसुमित कमल जैसा
मुख में मृदुल वाणी मीठा है सहद जैसा
कुल में प्रतिकूल होने पर भी कभी ना बदलते
दिखते है वैसे जैसे कमल पर निखरते
बड़ी है उदार स्वामी बड़ी स्वाभिमानी है
भक्तों खातिर तत्पर रहे नारायण की कहानी है
है वो अभागा जो पीठ को दिखाता जो
तड़पे ना वो मानव जो प्रभु गुण गाता है
तेरी चरण कमलों की मैं करु वन्दना
तू है जगत का विधाता भगवन माधव नंदना
गीत =} #तड़पे ना वो मानव जो प्रभु गुण गाता है
#Tadpe Naa Vo Manav Jo Prabhu Gun Gata Hai
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें