शुद्ध हृदय से काम करे हम ऐसा हमे बना दे मां, Shudh Hriday Se Kaam Kare Hum Yesa Hame Bana Do Maa, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना भजन कीर्तन गीत,
गीत =} #शुद्ध हृदय से काम करे हम ऐसा हमे बना दे मां
#Shudh Hriday Se Kaam Kare Hum Yesa Hame Bana Do Maa
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
शुद्ध हृदय से काम करे हम ऐसा हमे बना दे मां
उत्पन्न करे हम भाव विचार को मन में जोग जगा दे मां
बुरे कर्मो को छोड़ कर मैं लीन होजाऊ सत्य के साथ
तृष्णा दुष्कर्म से वैराग्य हो जाऊ बसु तेरे मैं द्वार
आलस लिप्सा बहुत सताता आंख नहीं खोल पाता हूं
तेरे नाम के साथ जीवू मैं तुझे नहीं भूल पता हूं
भले बुरे का ज्ञान करादे सत्य असत्य पाठ पढ़ा दे
परख सकू मैं सोने को मां ऐसा तू मुझे ज्ञान सीखा दे
मन ही मन मै तर्क वितर्क करु सोच समझ कर काम करु
कर्मो का निर्धारण कर सच से मैं तो प्रेम करु
जीवन पथ के राहों पे मां अड़चन अजीब के आते है
सब कुछ छीन लेजाते एक दिन आंसू दे कर जाते है
सिद्धांत सफलता के मार्गों को हमको तुम बतला दो
आत्म संयम के पांच चिन्हों को हमको तुम सिखला दो
व्यक्तित्व का गुण बताओ सावधान जिम्मेदार बनाओ
काम करे हम अच्छे से ऐसा हमको ज्ञान पढ़ाओ
सहज कुशल हम रहकर आत्म अनुशासन दिखाए
अपने कर्तव्य से हासिल करे उपलब्धि लक्ष्यको भेद दिखाए
भरोसेमंद विशिष्ट व्यवहार प्रकट हो मेरी
जैसे साफ सुथरा व्यवस्थित गहन से कार्य हो मेरी
निष्पाप रहू मैं हरदम माता पापों से मैं घृणा करु
मानसिक पाप से बच के माता तेरी मैं मां पूजा करु
पाप का फल दुःख देता है इस बात को मैं जानू
पुण्य का फल सुख देता है कैसे मैं ना पहचानूं
गीत =} #शुद्ध हृदय से काम करे हम ऐसा हमे बना दे मां
#Shudh Hriday Se Kaam Kare Hum Yesa Hame Bana Do Maa
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#M
ereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें