भक्ती श्रध्दा आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन गीत, रक्षा करो मेरी मईया मैं बुलाया तुझको, Raksha Karo Meri Miya Mai Bulaya Tujhako, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #रक्षा करो मेरी मईया मैं बुलाया तुझको
#Raksha Karo Meri Miya Mai Bulaya Tujhako
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
रक्षा करो मेरी मईया मैं बुलाया तुझको
आशा शक्ती पे लगाकर मैं जगाया तुझको
करने ना दे माया मुझको अब कोई काम रे
पुरा परिवार घेरा प्रीत लगाया जैसे बादल के समान रे
सब है दिखावा माई सब है बहलावा रे
तेरी भक्ती की रक्षा दिल को समझाया रे
बिक गया हूं मैं मां माया के ये हाथों में लिपट के
प्रान मेरी तड़पे जैसे रस्सी में बंध के
रक्षा करो मेरी मईया मैं बुलाया तुझको
आशा शक्ती पे लगाकर मैं जगाया तुझको
परतंत्र में बंधा हूं मैं माया के ये जेल में
करना पाता भक्ती माता जीवन के झमेल में
माया का कारण माई हिंसा अभिमान है
ममता के रस में भुलाया सारा काम है
दुनिया की आशा ईच्छा मुझको लपेटा है
बनके पराधीन मैं मां जिन्दगी को देखा है
मिलती ना तृप्ति माई मोह निद्रा और धन से
भूला हूं अज्ञान में माई तेरी द्वार वन में
रक्षा करो मेरी मईया मैं बुलाया तुझको
आशा शक्ती पे लगाकर मैं जगाया तुझको
आंख जो दीया है तूने कुच्छ ना दिखाई दे
जिन्दगी के चाह ने माई रौशनी छुपाई दे
आत्मा में ज्ञान दे दे जीवन में बहार दे दे
पूजू मैं चरण को तेरी ज्ञान का प्रकाश दे दे
निपटे अनाड़ी हूं मैं ज्ञान से हूं अंधा
सुर जैसी दुनिया मेरी मांगे तुझसे भिखक्षा
हे जग जननी माता सुनो मेरी पुकार को
देदो बल बुद्धि मईया जीवन के जुहार को
रक्षा करो मेरी मईया मैं बुलाया तुझको
आशा शक्ती पे लगाकर मैं जगाया तुझको
गीत =} #रक्षा करो मेरी मईया मैं बुलाया तुझको
#Raksha Karo Meri Miya Mai Bulaya Tujhako
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें