भक्ती श्रध्दा आराधना भजन कीर्तन गीत, आजू बाजू घूमती दिल से तू कहती, Meri Aaju Baju Ghumati Dil se Too Kahati, Writer ✍️ #Halendra Prasad
गीत =} #मेरी आजू बाजू घूमती दिल से तू कहती
#Meri Aaju Baju Ghumati Dil se Too Kahati
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
धन जन में ही लिन हो कर मन रहता
दिलवा तुझको चाहें रे मां ये दिल कहता
अंतर में रहती हो जो तुम निस दिन अंतर्यामी
मुझसे अधिक तुम जो दिलको जानो स्वामी
दिल का रहस्य कैसा कैसी इसकी हाल है
सुख दुख में भटके क्यों ये क्यों ये बेहाल है
मन में तू रहती हैं मन में तू बस्ती
मेरी आजू बाजू घूमती दिल से तू कहती
धन जन में ही लिन हो कर मन रहता
दिलवा तुझको चाहें रे मां ये दिल कहता
छोड़ ना पाता है ये अहंकार में फसा है
हे करुणा के आगार माता मन में रहता है
भटक रहा हूं जग में लेकर इसकी भार मैं
सिर पर खड़ा है ये तो छोड़ूं कैसे तार मैं
अंगुली पकड़कर तेरी साथ में चलता हूं
दया निधि दया कर दे हृदय से भजता हूं
तूही मेरी दाता है तूही मेरी विधाता है
तूही मेरी आंख कान तूही मेरी माता है
धन जन में ही लिन हो कर मन रहता
दिलवा तुझको चाहें रे मां ये दिल कहता
जो कुछ है मेरा दुनियां संसार में
विष में व्याकुल है आके तेरे द्वार में
हे जीवन दाता मारे हे मेरे स्वामी
हाथ बढ़ाकर कब तुम दोगे मुझे ज्ञानी
सब कुछ तजकर मैं सब कुछ पलूंगा
हे मेरे धाता भगवन तूही है विधाता
हमको चमका दो माते हमको बना दो
कर दो परिवर्तन मन को दुनिया को दिखादो
धन जन में ही लिन हो कर मन रहता
दिलवा तुझको चाहें रे मां ये दिल कहता
गीत =} #मेरी आजू बाजू घूमती दिल से तू कहती
#Meri Aaju Baju Ghumati Dil se Too Kahati
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें