मेघ मंडली के जैसा छिप छिप बरसते, Megh Mandali Ke Jaisa Chhip Chip Baraste, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना भजन कीर्तन गीत,
गीत =} #मेघ मंडली के जैसा छिप छिप बरसते
#Megh Mandali Ke Jaisa Chhip Chip Baraste
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
की जानू भली भांति जीवन के सब स्रोत गुरुवर
बहे जीवन का सब सोत रहे ना खोट गुरुवर
आदिकाल के युग से हम बानी हो परभावित
रग रग में उमड़े सत सत्य की कहानी
कितने गृह के बीच में देखा कितने गृह कलेश है
प्राणों में अपार हर्ष बोते सब मित है
कितने बार छिप जाते है कितने बार उमड़ते
मेघ मंडली के जैसा छिप छिप बरसते
की जानू भली भांति जीवन के सब स्रोत गुरुवर
बहे जीवन का सब सोत रहे ना खोट गुरुवर
बाल किरणों में मंजू चरण जब बढ़ाते थे
छू कर ललाट मेरा शुभ शान्ति में डुबाते थे
रख लिया नैना मेरा भली भांति से सहेज के
करता समर्थन काल भुवन में लपेट के
मधुरी हंसी थी उनकी बीच में खड़ी थी
कितने असंख्य ज्योति प्रेम में जली थी
उस रूप का ही दर्शन ढूंढे मेरा नैना
रूप का स्वरूप दर्शन करता बेचैना
की जानू भली भांति जीवन के सब स्रोत गुरुवर
बहे जीवन का सब सोत रहे ना खोट गुरुवर
कितने युगों से कोई जानता नही था मा
प्रेम का अपार भाव प्राणों में ही भरता
अगड़ित सुख दुख अगड़ित ही प्रेम था
नित मिले अमृत रस अमृत ही प्रेम था
प्राणधार था वो जीवन प्राण में बसा था
रोता अब हताश हो कर निराश में पड़ा है
आंखों में ना नीद है मां जीवन में ना चैना
त्याग दिया दिल भी वो जो करता था बिचैना
की जानू भली भांति जीवन के सब स्रोत गुरुवर
बहे जीवन का सब सोत रहे ना खोट गुरुवर
गीत =} #मेघ मंडली के जैसा छिप छिप बरसते
#Megh Mandali Ke Jaisa Chhip Chip Baraste
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें