भक्ती शक्ती आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन गीत, मै तेरे वियोग में वेदना जगाकर जिलूंगा, Mai Tere Viyog Men Vedana Jagakar Jeelunga, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} # मै तेरे वियोग में वेदना जगाकर जिलूंगा
#Mai Tere Viyog Men Vedana Jagakar Jeelunga
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
अगर इस जीवन में मुझे ना मिलो तुम तो
मै तेरे वियोग में वेदना जगाकर जिलूंगा
हे करुणाकर भगवन हे करुणाकारी
मन में अमर हो तुम मन के पुजारी
इस विराट संसार में अब
मेरी जिंदगी के वो दिन तो निकल ही गई
बित गया वो सफर न जाने गया वो किधर
दोनों हाथों में दौलत की राशी थमा जो गया
अगर इस जीवन में मुझे ना मिलो तुम तो
मै तेरे वियोग में वेदना जगाकर जिलूंगा
ना भूलूंगा तुझे ना मिलोगे मुझे तुम
इस बातका असर कब होगा तुझे ये कहूंगा नही अब
अगर तुम आलस में पड़े हो बतादो मुझे
मैं बैठा तेरे रास्ते तुम जो आना बताना मुझे
थककर आते हो तुम ना बताते हो तुम
मैं हूं दासी तुम्हारा तुम सेवा तो करा लो
तुम्ही मेरी जीवन तुम्ही मेरी भगवन
मैं धूल हूं चरणों की तेरी तू मेरा है जीवन
अगर इस जीवन में मुझे ना मिलो तुम तो
मै तेरे वियोग में वेदना जगाकर जिलूंगा
कोशिश मैं करूंगा फैलाकर विस्तार अपना
भूलूंगा ना क्षण में मैं कर्मो का सितार जपना
कितने आयोजन से तुझे मैं बुलाया था
सजा कर घर अपना सुंदर बनाया था
कितने हसीं खुशी से मनोरंजन भर आए थे
गूंजते थे वंशी स्वर में पपिहा गीत गाती थे
भुलु ना कभी मैं मेरे तेरी ये जहां को
तू मुझको रुला कर हसा तो गया
अगर इस जीवन में मुझे ना मिलो तुम तो
मै तेरे वियोग में वेदना जगाकर जिलूंगा
गीत =} # मै तेरे वियोग में वेदना जगाकर जिलूंगा
#Mai Tere Viyog Men Vedana Jagakar Jeelunga
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें