भगवन भजन कीर्तन गीत, किस बात का है कमी उसे भगवान मिला है, Kis Bat Kaa Hai Kami Use Bhagwan Mila hai, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #किस बात का है कमी उसे भगवान मिला है
#Kis Bat Kaa Hai Kami Use Bhagwan Mila hai
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
जिसको देने वाले दाता धनी राम मिला है
किस बात का है कमी उसे भगवान मिला है
पूरी करते मन की ईच्छा मन में समा के
सुखके वो सागर भगवन दुख को भगा के
खुशी हर्ष उल्लास है वो वहीं सुख सागर है
धर्म करम अर्थ मोक्ष देते सबका वो आदर है
सेवक उनका इंद्र जैसा देवता भी करते
मानव की क्या बात कहे लोभ में सब रहते
जिसको देने वाले दाता धनी राम मिला है
किस बात का है कमी उसे भगवान मिला है
कंजूस की क्या बात कहे जो अपनी धुन में रहता है
न खाता न खर्च करता केवल तज कर रखता है
सर्प जैसा रहता है वो धन को बटोर कर
चल जाता एक दिन वो सब कुछको छोड़ कर
जो खुशी में मग्न होकर राम का भजन गाए
कटता जाए दुःख संकट कष्टों से मुक्त होजाए
भक्तों की वो रक्षा करते भक्तों की सुरक्षा करते
मनकी मैल को धोकर भगवन जीवन की समीक्षा करते
जिसको देने वाले दाता धनी राम मिला है
किस बात का है कमी उसे भगवान मिला है
प्रभु की माया जो है बहुत ही प्रबल है
भ्रम में डालती है मुझको दिल में रहती है
जब मैं लिखता हूं कोई गीत संगीत को
मन ना लागे हो मेरा बिना तेरे रूप को
देखता हूं मैं कितने लिखते है लोग अब पापको
धन के चक्कर भूले जीवन के सुख सब आपको
लोभ के चक्कर में कितने झूठे झूठे नाटक
झूठी रूप धारण करते धन के बनावल
जिसको देने वाले दाता धनी राम मिला है
किस बात का है कमी उसे भगवान मिला है
गीत =} #किस बात का है कमी उसे भगवान मिला है
#Kis Bat Kaa Hai Kami Use Bhagwan Mila hai
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें