भक्ती श्रध्दा आराधना प्रार्धूथना गीत, धूल झोकी आंखों में कोई और पी गई है, Dhool Jhoki Aankho Men Koi OR Pee Gayi Hai, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #धूल झोकी आंखों में कोई और पी गई है
#Dhool Jhoki Aankho Men Koi OR Pee Gayi Hai
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
कैसे शरण में आऊं आपकी मैं बेचारा तड़पु
तीनों तापों के विधाता आप भगवन राम कृष्ण शिरोमणी
दैहिक दैविक भौतिक को दूर करने वाला आप
सुनो मेरी पुकार भगवन मेरे पास आवो आप
जल थल के मार्गों पे भटकू रातों दीन मैं
पूछे कौन मुझको भगवन बिलकुल अनाथ मैं
सत्य ना असत्य जानू जानू ना मैं भाव को
कैसे जानू वेद ज्ञान मैं तरसू अभाव को
कैसे शरण में आऊं आपकी मैं बेचारा तड़पु
तीनों तापों के विधाता आप भगवन राम कृष्ण शिरोमणी
कदम कदम पे भगवन अज्ञान के अंधेरों ने मुझे घेरा
कौन दिखाए मुझे रोशनी सवेरा
नाही सद्बुद्धि मुझे नाही सत्संग की ज्ञान है
कैसे आँगे बढ़े हम जिन्दगी लाचार है
दसों दिशाओं में आपार मोह घेरा है
सागर जैसे उमड़े रह रह जीवन का झमेला है
अब तो बतादो भगवन क्या मैं करू
डरकर सहम गया हरदम तुझे मैं रटता रहु
कैसे शरण में आऊं आपकी मैं बेचारा तड़पु
तीनों तापों के विधाता आप भगवन राम कृष्ण शिरोमणी
शंका में पड़ा रहता पुन ना कर पाता हूं
दिल में बसाके तुझको नाम जप पाता हूं
देखते ही देखते भगवन उम्र ढल गई है मेरी
माया का ये खेल ऐसा जेल हो गई है मेरी
भक्ती ना कर पाता हूं ना कोई भला करता
दोनों तड़पाते मुझे ना कोई सही लगता
मधु मक्खी की तरह मेरी जीवन हो गई है
धूल झोकी आंखों में कोई और पी गई है
कैसे शरण में आऊं आपकी मैं बेचारा तड़पु
तीनों तापों के विधाता आप भगवन राम कृष्ण शिरोमणी
गीत =} #धूल झोकी आंखों में कोई और पी गई है
#Dhool Jhoki Aankho Men Koi OR Pee Gayi Hai
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें