भक्ती श्रध्दा आराधना गीत, चम चम चमके मोती मईया का सब विरह हरी, Cham Cham Chamke Moti Maiya Ka Sab Virah Hari, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
#Cham Cham Chamke Moti Maiya Ka Sab Virah Hari
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
जितनी भी लोग करे प्रशंसा उतनी कम मुझे लगती है
देवकी नन्दन वासुदेवके पुत्र कृष्ण की छाया छ्वीली कहती है
नटखट नन्दन नंदलला के लाल मईया को लाल किया
दौड़ पढ़ी जब पीछे मईया चितवन से चमत्कार किया
खिल खिल खिल हस्ते थे वो मीठी मीठी मुश्कान भरी
चम चम चमके मोती मईया का सब विरह हरी
समझ ना पाए लाल को अपने ढर ढर आंसु बहते थे
ममता का ये माया वियोगनी हृदय कोमल भी करते थे
कहता है ये मन मेरा आत्म भक्ति को खोल कर
सारे जगत के मात पिता है गुरू स्वामी सुरेश्वर
भक्तों को वो प्यारे है भक्तों का वो न्यारे
सहन करते वो सारी ढिठाई देख के सबके मन को
लात मारी जब भृगु ऋषि ने मुस्कान मीठी से बोले
हाथ जोड़ प्रणाम किए प्रभु चरण दबा मुंह खोले
हे महाराज नरेश भूपति चोट नही तो आई
हाथ जोड़ मैं करु प्रार्थना सिहासन पे विराजमान हो जाई
क्षमा करो प्रभु ज्ञात ना मुझको आप यहां पधारेंगे
चरण आपकी स्पर्श करे जहां तीर्थ पवित्र हो जायेंगे
धन्य हुआ आज मैं आपकी दर्शन पा कर
मन मेरा हर्षित हो मांगे आशीस हाथ बढ़ा कर
देख भगवन का प्रेम भृगु की आंखे बरस पड़ी
झर झर आंसू गिरके मुख की बात अटक पड़ी
वर दिए भृगु सर्वश्रेष्ठ का पूजा आराधना स्वीकार किए
जप कर नाम प्रभु का दुनिया में विख्यात किए
गीत =} #चम चम चमके मोती मईया का सब विरह हरी
#Cham Cham Chamke Moti Maiya Ka Sab Virah Hari
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें