आंसु पोछे एक अंगुली जब सितम आता है , Ansu Pochhe Yek Anguli Jab Sitam Ata Hai, Writer ✍️ #Halendra Prasad, विरह वेदना हृदय मन गीत,
गीत =} #आंसु पोछे एक अंगुली जब सितम आता है
#Ansu Pochhe Yek Anguli Jab Sitam Ata Hai
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
आंसु पोछे एक अंगुली जब सितम आता है
ताली पिटे दसों मिलके जब जिगरसे वो गम जाता है
गीला शिकवा ना है अब ये दुनिया संसार से
खुद में जब झांककर देखा बहे नफरत प्यार में
पूछते है लोग यहां सबसे शुद्ध क्या है
मैने बताया उनको दोस्ती से पवित्र और क्या है
प्रेम का उच्चतम रूप मांगता नहीं कुछ
आनंद मिले सब शर्त है नहीं कुछ
आंसु पोछे एक अंगुली जब सितम आता है
ताली पिटे दसों मिलके जब जिगरसे वो गम जाता है
कहती तजुर्बा दिल से फासला रखो रिश्तों से
बढ़े जब नजदीकी तब वो दर्द देती इच्छा से
चुनती संघर्ष उनको जिनमे ताकत होती है
खुद ना लो फैसला तुम छोड़ दो सब वक्त पे
बड़े मंजिलों की चाहत छोटे दिल ना रखते
पूरा करते सपनों को वो आगे बढ़ते चलते
सच बोलने वाले जग में बुरा सबसे होते है
रहते अकेले हरदम कुछ नही खोते है
आंसु पोछे एक अंगुली जब सितम आता है
ताली पिटे दसों मिलके जब जिगरसे वो गम जाता है
बढ़ती लगाव कहती चेहरा नहीं भाता है
शब्दों के मिठास से ये दिल पिघल जाता है
साथ दे या ना दे किस्मत काम साथ देता है
खुद का विश्वास हो तो वक्त साथ देता है
देख येक बार तू किसी वेफा से दिल लगा के
तड़पेगा तू प्रेम खातिर आसू दर्द में गिरा के
जेब का वजन सब देखता है मन से
सिधरी की चाल पे फस जाता रोहू लोभ में
आंसु पोछे एक अंगुली जब सितम आता है
ताली पिटे दसों मिलके जब जिगरसे वो गम जाता है
गीत =} #आंसु पोछे एक अंगुली जब सितम आता है
#Ansu Pochhe Yek Anguli Jab Sitam Ata Hai
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें