माता भक्ती श्रध्दा आराधना गीत, आती बेटा के विपत्ति पे तू बनके काली दुर्गा मईया, Aati Beta Ke Vipatti Pe Too Banke Kali Durga Maiya, Writer ✍️ #Halendra Prasad
गीत =} #आती बेटा के विपत्ति पे तू बनके काली दुर्गा मईया
#Aati Beta Ke Vipatti Pe Too Banke Kali Durga Maiya
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
मैने देखा नहीं तेरे जैसा दोस्त सारी दुनिया जहान में मईया
आती बेटा के विपत्ति पे तू बनके काली दुर्गा मईया
दुख कष्ट दूर करे बुद्धी बल देती तू
आंचल में छुपा के मईया सब सुख देती तू
जग जननी तू माता तूही कल्याण करणी
कोई कहे शारदा माई कोई मुंडेश्वरी
बैठ कर पहाड़ों पर तू सब कुछ देखती
रोगिया का रोग हर ले निर्धन को तू धन है परोशती
मैने देखा नहीं तेरे जैसा दोस्त सारी दुनिया जहान में मईया
आती बेटा के विपत्ति पे तू बनके काली दुर्गा मईया
सुना है जो मैने माता ज्ञान विज्ञान की तू दाता है
खोजे ढूंढे जो भी मानव सब कुछ पाता जाता है
देव गुरु देव ब्रम्हा सब कुछ बताया है
चारों चरणों की व्याख्या चार स्वरूप में बताया है
चार मुख चार वेद ज्ञान का समंदर
जे भी जपे नाम तेरा भरदे ज्ञान मन के अंदर
हे काली दुर्गा मां गायत्री वेद माता
भरदे तू झोली उसकी जे भी तेरे द्वार आता
मैने देखा नहीं तेरे जैसा दोस्त सारी दुनिया जहान में मईया
आती बेटा के विपत्ति पे तू बनके काली दुर्गा मईया
अन धन मांगू नाही मांगू नाही दौलत
देदे मुझे निर्मल बुद्धि श्रम और श्रद्धा के बदौलत
मानव जनम दिया तूने ज्ञान मुझमें भर दे
उत्तम गुण अपनाने योग्य मेरा मन कर दे
दुर्गुण दूर करदे माता दोष ऐब मिटा दे तू
हमको बना ले भक्त जीवन सजा दे तू
तेरी साधना में मैं रातों दिन गुजारू
मांगू तुझसे सेवा शक्ति चरण पखारू
मैने देखा नहीं तेरे जैसा दोस्त सारी दुनिया जहान में मईया
आती बेटा के विपत्ति पे तू बनके काली दुर्गा मईया
गीत =} #आती बेटा के विपत्ति पे तू बनके काली दुर्गा मईया
#Aati Beta Ke Vipatti Pe Too Banke Kali Durga Maiya
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें