भक्ती श्रध्दा आराधना प्रार्थना गीत, आसू देकर आंखों में वो दिल छीन लेती, Aansu Dekar Aankho Men Vo Dil Chhin Leti Hai, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #आसू देकर आंखों में वो दिल छीन लेती
#Aansu Dekar Aankho Men Vo Dil Chhin Leti Hai
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
की मेरे मन को माया ने अपने वश में किया है
समझे लाभ ना हानि हे भगवन मुझे तंग किया है
जैसे जलता पतंगा दीपक पे मंडराके
वैसे जलाता माया मुझको हंसा के
करता विनाश मेरा बुद्धी बल भाव के
खींचे अपनी ओर मुझको मन के स्वभाव को
कैसे बताऊं तुझको दिल का वेदना
दिल मेरा टूटे जैसे टूट गया खुशी का सहेजना
की मेरे मन को माया ने अपने वश में किया है
समझे लाभ ना हानि हे भगवन मुझे तंग किया है
दीपक मेरा घर है भगवन धन उसका तेल है
रुई की बाती है माया बेटा बेटी खेल है
काम करती ना बुद्धी कैसे मैं बताऊं
दौड़े मेरा मन उस ओर कैसे मैं समझाऊं
बहेलिया के जैसा मेरा हाल हो गया है
जैसे पकड़े तोते को वो वैसे मेरा दिल खो गया है
पढ़ा लिखा मैं ना भगवन मूर्ख अनाड़ी हूं
माया के भरम में भगवन बना मैं मदाड़ी हूं
की मेरे मन को माया ने अपने वश में किया है
समझे लाभ ना हानि हे भगवन मुझे तंग किया है
आपकी माया ने भगवन मुझको बिगड़ा
देखा जब रूप आपकी आप में समाया
गजबे है आप प्रभु गजब आपकी कीर्ति
सौ योजन समुंद्र की भी कैसी थी प्रतिष्ठि
पल भर नष्ट कर पुल बांध दिए
अपारता की मार्यादा भंग कर दिए
वैसे ही माया है प्रभु क्षण में विनष्ट कर देती
आसू देकर आंखों में वो दिल छीन लेती
की मेरे मन को माया ने अपने वश में किया है
समझे लाभ ना हानि हे भगवन मुझे तंग किया है
गीत =} #आसू देकर आंखों में वो दिल छीन लेती
#Aansu Dekar Aankho Men Vo Dil Chhin Leti Hai
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें