माता भजन कीर्तन आराधना प्रार्थना गीत, मन में समाके माता मस्तिक ठीक करती है, Man Men Samake Mata Mastik Thik Karti Hai, Writer ✍️ #Halendra Prasad
गीत =} #मन में समाके माता मस्तिक ठीक करती है
#Man Men Samake Mata Mastik Thik Karti Hai
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
पांच मुखों वाली माता दस भुजा वाली
तूही है गायत्री माता तूही वेद काली
ज्ञानी विज्ञानी माता चौबीस अक्षर की कहानी
कैसे मैं बताऊं तुझे तूही जीवन दानी
गुरु गुरुदेव तू तूही जीवन दाता है
पांच मुख आत्मा के पांच कोश विधाता है
अग्नि से तू घेरके माता पाप ताप हरती है
मन में समा के माता मस्तिक ठीक करती है
पांच मुखों वाली माता दस भुजा वाली
तूही है गायत्री माता तूही वेद काली
विधि विधान संविधान को बताता है
ज्ञानी विज्ञानी माता रास्ता विज्ञानमय दिखाता है
मिले जो आनन्द माता आनंदमय सीखता है
खुशी में सब झुमकर दुनिया तेरी गीत गाता है
आत्मा के पांच चरण जन्म मरण चक्र ये
कैद और छुटकारा का द्वार भी अजब है
सांस आते जाते है नाक के सहारे से
पांच मुख योग विद्या गुप्त विज्ञान के विधान है
पांच मुखों वाली माता दस भुजा वाली
तूही है गायत्री माता तूही वेद काली
जिसने जान लिया है उसने मान लिया है
परमपद को पाने को लक्ष्य अपनी ठान लिया है
तेरी दस भुजा में जीवन दस शूले है
कष्ट दुख निवार्ण माता महा शक्ति है
तेरी भुजा से माता मिले ज्ञान विज्ञान तरे
देती तू वरदान माता प्रेम अपरम पार रे
तूही मन तूही धन तूही मोर विचार मां
जीवन बनाने वाली तूही भगवान मां
पांच मुखों वाली माता दस भुजा वाली
तूही है गायत्री माता तूही वेद काली
गीत =} #मन में समाके माता मस्तिक ठीक करती है
#Man Men Samake Mata Mastik Thik Karti Hai
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें