मैं हूं निर्धन अभागा मुझे छाती से सटाके रखना, Mai Hun Nirdhan Abhaga Mujhe Chhati Se Satake Rakhana, Writer ✍️ #Halendra Prasad, हिन्दी मातादी भक्ति आराधना गीत,
गीत =} #मैं हूं निर्धन अभागा मुझे छाती से सटाके रखना
#Mai Hun Nirdhan Abhaga Mujhe Chhati Se Satake Rakhana
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
मेरी मति को मां अपनी तू चरणों से लगा के रखना
मेरी मति को मां अपनी तू चरणों से लगा के रखना
मैं हूं निर्धन अभागा मुझे आंचल में छुपा के रखना
मैं हूं निर्धन अभागा मुझे छाती से सटा के रखना
छाती से सटा के रखना आंचल में छुपा के रखना
छाती से सटा के रखना आंचल में छुपा के रखना
मैं हूं निर्धन अभागा मुझे आंचल में छुपा के रखना
मैं हूं निर्धन अभागा मुझे छाती से सटा के रखना
हे देवी माई गंगे हे मां मुंडेश्वरी
तूही शारदा माई मैहर तूही है चंडेश्वरी
देवगण की ईश्वर माता त्रिभुवन को तार दे
विमल तरल से अपना तरंग के उछाल दे
विमल तरल से अपना तरंग के उछाल दे
मेरी मति को मां अपनी तू चरणों से लगा के रखना
मेरी मति को मां अपनी तू चरणों से लगा के रखना
मैं हूं निर्धन अभागा मुझे आंचल में छुपा के रखना
मैं हूं निर्धन अभागा मुझे छाती से सटा के रखना
दुनिया को सुख दे माता दुख को मिटा के
शंकरजी सर पे सोहे गजरा सजा के
वेद पुराण में माता तेरी गुणका गुण भी अनुपम है
शास्त्रों में जल का महता हाथ में कमंडल है
शास्त्रों में जल का महता हाथ में कमंडल है
जानू ना मैं महिमा तेरी जानू ना मैं वैभव
ज्ञानी ना अज्ञानी हूं मैं लो ना परीक्षा
ज्ञानी ना अज्ञानी हूं मैं लो ना परीक्षा
मेरी मति को मां अपनी तू चरणों से लगा के रखना
मेरी मति को मां अपनी तू चरणों से लगा के रखना
मैं हूं निर्धन अभागा मुझे आंचल में छुपा के रखना
मैं हूं निर्धन अभागा मुझे छाती से सटा के रखना
हे वेद माता माई वेद की भवानी तू
तूही गंगा जमुना माई सृष्टि की कहानी तू
तेरी तरंगे माता हिम चंद्र मोती जैसी चमके
पापों को विनष्ट करदे जो भासागर में तड़पे
पापों को विनष्ट करदे जो भासागर में तड़पे
जलको तेरी पीने वाले परमपद पाता है
करे जो भी भक्ति माता यमराज नहीं टिक पाता है
करे जो भी भक्ति माता यमराज नहीं टिक पाता है
मेरी मति को मां अपनी तू चरणों से लगा के रखना
मेरी मति को मां अपनी तू चरणों से लगा के रखना
मैं हूं निर्धन अभागा मुझे आंचल में छुपा के रखना
मैं हूं निर्धन अभागा मुझे छाती से सटा के रखना
गीत =} #मैं हूं निर्धन अभागा मुझे छाती से सटाके रखना
#Mai Hun Nirdhan Abhaga Mujhe Chhati Se Satake Rakhana
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa
❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें