करता छल धोखेबाजी से बचाया करता, Karta Chhal Dhokhebaji Se Nachaya Karta, Writer ✍️ #Halendra Prasad, मन बुद्धि विवेक भजन गीत,
गीत =} #करता छल धोखेबाजी से बचाया करता
#Karta Chhal Dhokhebaji Se Nachaya Karta
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
मनके अमित वासना में प्राण चाहा करता
करता छल धोखेबाजी से बचाया करता
कैसी तेरी कृपा नाथ कैसी तेरी महिमा
जीवन को दिखाया तूने जीवन कटे बढीमा
नाही चाहु धन मैं नाहीं चाहु दौलत
चाहु गगन ज्योति मन में देह का स्थिरता
बल बुद्धी क्षमता बढ़िजा बनी जाऊ योग्य मैं
प्राण का सफर मैं ढुढु देखू ना संजोग मैं
मनके अमित वासना में प्राण चाहा करता
करता छल धोखेबाजी से बचाया करता
बड़ा दुःख नाथ मेरे अतिकामना का
बचाया तुम्ही ने नाथ मेरे आत्मा को
कही खो जाता मै कही भूल जाता
तेरी चरणों के चिन्ह ने मुझे खींच लाता
निठूर हे निठूरता दिखाई मनोहर
मेरे सामने में आ कर रास्ता दिखाई तू सहोदर
समझू मैं दया हे नाथ तेरी भावना को
मिलोगे घुमाकर मुझको सही रास्ते पर
मनके अमित वासना में प्राण चाहा करता
करता छल धोखेबाजी से बचाया करता
हे जीवन दाता प्रभु ज्ञान के तू सागर
पूर्ण करदो जीवन मेरा घेरा है भवसागर
देदो मुझे क्षमता भगवन मिलनके संजोग का
संकट घेरकर आया ऐसा जीवन में सब रोग का
आधी आधी ईच्छा मेरी बड़ी दुख देता
पल पल आंसु देता दर्द ठेल देता
बचालो मुझे तुम बचा ही रहे हो
हे नाथ गुरुवर मेरे मुझे सिखा तुम रहे हो
मनके अमित वासना में प्राण चाहा करता
करता छल धोखेबाजी से बचाया करता
गीत =} #करता छल धोखेबाजी से बचाया करता
# Karta Chhal Dhokhebaji Se Nachaya Karta
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें