जय जय जय जय जय हो मां गंगे जय हो, JayJayJayJayJay Ho Maa Gange Ho, Writer ✍️ #Halendra Prasad, गंगा मां भक्ती आराधना गीत,
#जय जय जय जय जय हो मां गंगे जय हो
#JayJayJayJayJay Ho Maa Gange Ho
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
जय हो जय हो जय हो जय हो मां गंगे जय हो
जय जय जय जय जय हो मां गंगे जय हो
करुणा बरसाने वाली दाया दिखाने वाली
अपावन के अंगों को मां पावन बनानेवाली
उल्लसित तू हस्ती आती लहरे चमकाती आती
अपने चरणों में माता मणि को लहराती आती
अपने चरणों में माता मणि को लहराती आती
देती हो शुभ सुख सबको लेती ना कुछ भी अपने को
आश्रय को देने वाली दुखड़ा को हरने वाली
ममता की माया माता जीवन की पाया माता
सेवकों को खुशियां देती कष्टों को हर लेती
सेवकों को खुशियां देती कष्टों को हर लेती
जय हो जय हो जय हो जय हो मां गंगे जय हो
जय जय जय जय जय हो मां गंगे जय हो
जय जय जय जय जय हो मां गंगे जय हो
देखू जब तुझको माता आखों में आंसू आता
किस दिन मैं आऊ तट पे यही मैं सोचा करता
दर्शन को तरसे अखियां छूने को तरसे बहियां
सबको तू तार देती जीवन को धार देती
पीढ़ी दर पीढ़ी मईया पापों को मार देती
तेरी जो भक्ती गाता तेरी जो शक्ति गाता
उसकी उद्धार करती जीवन की भार हरती
लोगों की दुख को हर के परलोक से सुख को लाती
सबको तू देती सन्मत तुझको लोग कहते धनमत
जय हो जय हो जय हो जय हो मां गंगे जय हो
जय जय जय जय जय हो मां गंगे जय हो
जय जय जय जय जय हो मां गंगे जय हो
देवो की अमृत माता पितरों की स्वाधा तू
नागों की सुधा माता सबको तू तृप्ति करती
भक्तों की साधन माता जीवन का माधन माता
चरणों में जन्नत तेरी जीवन में मन्नत मेरी
कहते है ज्ञानी मानव विद्या की सागर माता
सूरज की किरणों से तपता जो जल धार तेरा
करता जलपान जो भी खिलाता रोशनी उसका
महिमा अपार है तेरी तूही जहान है मेरी
धोउ चरणों को तेरी कर दे कल्याण मेरी
जय हो जय हो जय हो जय हो मां गंगे जय हो
जय जय जय जय जय हो मां गंगे जय हो
जय जय जय जय जय हो मां गंगे जय हो
#जय जय जय जय जय हो मां गंगे जय हो
#JayJayJayJayJay Ho Maa Gange Ho
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️
🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें