हे मेरे स्वामी भगवन दे दे दर्शन मन से, He Mere Swami Bhagawan Dede Deesha Man Se, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ती गीत
कविता =} #हे मेरे स्वामी भगवन दे दे दर्शन मन से
#He Mere Swami Bhagawan Dede Deesha Man Se
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
करदे विकसित मेरे मनको हे अन्तर्यामी परमात्मा
निर्मल उज्ज्वल सुंदर स्वामी तूही मेरी आत्मा
जाग्रत करदे ऊद्यत करदे निर्भय करदे त्राता
मंगल निरलस निःसंशय कर हे जीवन दाता
सबसे मिलादे मुझको बन्धन को हटा दे
भाव सभी कर्मो में भर करुणा बरसा दे
चरण कमल को पुजू मन मधुकर से
हे मेरे स्वामी भगवन दे दे दर्शन मन से
करदे विकसित मेरे मनको हे अन्तर्यामी परमात्मा
निर्मल उज्ज्वल सुंदर स्वामी तूही मेरी आत्मा
हर्षित मुदित खुशियां भरदे सुख प्यार आनंदित करदे
दास कृपाकामी मेरे हे नाथ महेश्वर
हर्ष उल्लास तूही प्राण का परमेश्वर
प्रेम गान गन्ध ज्योति तूही है भुनेश्वर
बरस पड़ी है पुलक विमल सुधा धार से
दोष दूर कर दे भगवन मेरे मन के तार से
डूब गया मन की भूमि स्वर्ग लोक की चाह में
करदे उजागर दिल को खुशियों के विहार में
करदे विकसित मेरे मनको हे अन्तर्यामी परमात्मा
निर्मल उज्ज्वल सुंदर स्वामी तूही मेरी आत्मा
छल कपट की दिश दिश में टूट गया सत्यसंध
मूर्तिमान पे खुशियां जागी प्राण के विहार में
भर गए देश काल अमृत के प्रवाह से
कम नहीं ज्यादा चेतना मंगल मधु विभोर से
खिल उठी पल पल हर्ष त्याग और तपस्या में
चरण शरण में तेरी प्रेम की जल धार में
शान्त शान्त ज्योति तेरी सूरज जैसा हावभाव
अंतर मन प्रभावित करता उषा की विकार
कविता =} #हे मेरे स्वामी भगवन दे दे दर्शन मन से
#He Mere Swami Bhagawan Dede Deesha Man Se
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें