गूथूंगा आज मैं गलेके मां की मुक्ति माल गुरुवर, Guthunga Aaj Mai Galeke Maa Ki Mukti Maal Guruwar, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना भजन कीर्तन गीत,
#Guthunga Aaj Mai Galeke Maa Ki Mukti Maal Guruwar
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
दुःखके आंसू धार से साजूंगा मैं सोने की ये थाल गुरुवर
गूथूंगा आज मैं गलेके मां की मुक्ति माल गुरुवर
चांद सूरज पास में होंगे माला में गूथायेंगे
जग जगमगाएगा जीवन को सजाएंगे
ह्रदय को सजाकर मैंने भूषण डाल बनाया
दुःख चम चमाये जैसे चांद घर पे आया
धन धान्य तुम्हारी धन है उद्देश और विचार आपका
निश्चय चमके दुनिया चम चम कैसा है व्यवहार आपका
दुःखके आंसू धार से साजूंगा मैं सोने की ये थाल गुरुवर
गूथूंगा आज मैं गलेके मां की मुक्ति माल गुरुवर
देना हो तो देदो गुरवर दुःख का अम्बार मुझे
अंगुली पकड़ कर चलूं देखू तेरा राह मैं
आत्मा में बसते हो तुम रग रग में बसते हो
दिल में समाकर गुरुवर दिलवे में रहते हो
देदो मुझे कष्ट ना तो रह जाओ मौन तुम
मांगू ना मैं तुझे अनधन ना मांगू मैं तुझे तन
मेरे घर में रहता है वो दुख का समन्दर
शुद्ध रत्न पहचानु कैसे मैं तो हूं सत्वर
दुःखके आंसू धार से साजूंगा मैं सोने की ये थाल गुरुवर
गूथूंगा आज मैं गलेके मां की मुक्ति माल गुरुवर
देदो मुझे मां गुरुवर प्रसाद के तू रूप में
मारो अहंकार तत्काल जीवन से हटा के
दुःख यही देता है यही कष्ट देता है
पल पल मन में द्वेष भरता यही कलेश देता है
मां ममता है मेरी मां ही मेरी दुनिया
सुख दुख मां है सब मां ही सब कहानियां
मांगू ना तुझे मैं कुछ भी मांगू ना जीवन को
देदो मां का भक्ति करु मांगू ना भरम को
दुःखके आंसू धार से साजूंगा मैं सोने की ये थाल गुरुवर
गूथूंगा आज मैं गलेके मां की मुक्ति माल गुरुवर
गीत =} #गूथूंगा आज मैं गलेके मां की मुक्ति माल गुरुवर
#Guthunga Aaj Mai Galeke Maa Ki Mukti Maal Guruwar
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें