गूथके माला में चढ़ाईब हम फूल गुलजाफारी के मईया, Goothke Mala Men Chadhaib Hum Fool Guljafari Ke Maiya, Writer ✍️ #Halendra Prasad, माता प्रार्थना आराधना भक्ती श्रध्दा गीत,
#Goothke Mala Men Chadhaib Hum Fool Guljafari Ke Maiya
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
की बांधी दो मुझको शेफालीके अरे डाली में मईया
गूथके माला में चढ़ाईब हम फूल गुलजाफारी के मईया
डाली को सजाकर लाऊंगा धानो के बाली जैसा
चरणों में अर्पित करूंगा सुन्दर हरसिंगार जैसा
पुष्प जैसा खिलूंगा मैं चंदन जैसा महकूगा
तेरे चरणों में भगवन सिर रख कर फहरूंगा
मैं तुझे बुलाऊ भगवन गंगा जल चढ़ाऊं
खुशी अमृत में डूब कर गुण तेरी गांऊ
की बांधी दो मुझको शेफालीके अरे डाली में मईया
गूथके माला में चढ़ाईब हम फूल गुलजाफारी के मईया
मेरे प्रार्थना को प्रभु स्वीकार तुम करो ना
देदो अपनी भक्ति हमको आनन्द को भरो ना
आओ आओ शारद लक्ष्मी शुभ्र मेघ के रथ से
निर्मल नीले पथसे आओ ज्योति श्याम श्वेत पर्वत से
मेरी जीवात्मा प्रभु जन्म जन्मांतर से तलाशती
दर्शन खातिर तरसे अंखियां तेरी राह ताकती
शिशिर विनर्मित शतदल शोभित मुकुट पहनी आओ
गंगा तट पे मालती फूल खिले है आसन लगाओ
की बांधी दो मुझको शेफालीके अरे डाली में मईया
गूथके माला में चढ़ाईब हम फूल गुलजाफारी के मईया
घूमी घूमी हंस मईया ढुढेला चरणों के धूल
झन झन झनकार बनी छेड़ता कनक का तार
पल में पिघल जाता आंसु भरा मधु गान
अलको के नीचे से झलक पड़े मणि भूषण प्यार
करुणा करो हे माता पल पल मेरे मन पे
शांत मनवा चंचल हुआ दौलत के सफर में
स्वर्ण बनिके भाव तम ज्योति के आशु माला में
खोजेला सुहाना सफर दिल नादानी में
की बांधी दो मुझको शेफालीके अरे डाली में मईया
गूथके माला में चढ़ाईब हम फूल गुलजाफारी के मईया
गीत =} #गूथके माला में चढ़ाईब हम फूल गुलजाफारी के मईया
#Goothke Mala Men Chadhaib Hum Fool Guljafari Ke Maiya
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें