चरण में स्थान दे दे गोद में सुलाले, Charan Men Sthan De De God Men Sulale, Writer ✍️ #Halendra Prasad, हिन्दी भक्ति शक्ति आराधना भजन,
कविता =} #चरण में स्थान दे दे गोद में सुलाले
#Charan Men Sthan De De God Men Sulale
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
मईया शेरावाली तेरी जय जयकार बोलूं रे
रखले चरण धुली के तल में मैं नमस्तक करू रे
सारा अहंकार मेरा आंसू धार में बहा दे
बल बुद्धि ज्ञान देदे आंचल में सुला ले
गौरव पथ पे लादे मुझको रास्ता दिखा दे तू
अपना अपमान बोलूं अपने में समा ले तू
पल पल मरता हूं मैं वर तू हटा ले
चरण में स्थान दे दे गोद में सुलाले
मईया शेरावाली तेरी जय जयकार बोलूं रे
रखले चरण धुली के तल में मैं नमस्तक करू रे
अपने लिए करुना कुछ भी दूसरे खातिर जिऊ
स्वार्थ को भूला के मईया निस्वार्थे को पिऊ
ईच्छा मेरी पूर्ण कर दो मेरी मन में समाके
समुचित जीवन सुन्दर करदो बेटा बना के
चरम शक्ति देदो निज भक्ती तेरी गाऊंगा
दिल में बसा के मईया नीर ना गिराऊंगा
भर दे तू परम कान्ति प्राणों प्राणों को सहेज के
बेटा तेरा आया दर पे जिंदगी समेट के
मईया शेरावाली तेरी जय जयकार बोलूं रे
रखले चरण धुली के तल में मैं नमस्तक करू रे
देदो मुझे उज्जवल छाया देदो मुझको वर तू
आचारा पसार कर मांगू करो ना विफल तू
दीपक जलाऊ माई चरण पखारु मैं
तरसे अंखियां दर्शन खातिर कैसे मैं मनाऊं मैं
याद तेरी आती माता मुझको रुलाती है
नईया विचधार फसकर मुझको कुहांकात है
तू है माई शेरावाली तू है माई पहड़ा वाली
दुर्गा काली लक्ष्मी माता तू है माई मेहरा वाली
मईया शेरावाली तेरी जय जयकार बोलूं रे
रखले चरण धुली के तल में मैं नमस्तक करू रे
कविता =} #चरण में स्थान दे दे गोद में सुलाले
#Charan Men Sthan De De God Men Sulale
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें