बचालो बचालो मुझे दुख से बचालो हे देवी मईया, Bachalo Bhachalo Mijhe Dukh Se Bachalo He Devi Maiya, Writer ✍️ Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना भजन कीर्तन,
गीत =} #बचालो बचालो मुझे दुख से बचालो हे देवी मईया
#Bachalo Bhachalo Mijhe Dukh Se Bachalo He Devi Maiya
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
बचालो बचालो मुझे दुख से बचालो हे देवी मईया
करू विनती विनय तेरी तूही है जीवन की खेवईया
डरता ना दुःख से मैं डरता ना संकट से
देदो मुझे शक्ति मईया करुणामय की सागर से
हृदय में व्यथित दुःख ताप बड़ी होता जब
नाही संतावना कोई दया प्राप्त होता तब
मन के बाधाओं पर मैं आगे बढ़ता जाऊ रोज
पाता जाऊ विजय मैं नाम जपता जाऊ रोज
बचालो बचालो मुझे दुख से बचालो हे देवी मईया
करू विनती विनय तेरी तूही है जीवन की खेवईया
मिले ना सहायता मिझको इस दुनिया से मां
निज बल की आशा में मैं खिलू दुनिया में मां
जग से प्रवचन सुनु वेद और पुराण के
साहस मिले तन को मेरे अक्षय पाऊं काम से
साथ मेरे तू जो मां रहता मैं बिंदास रे
बुझ जाता अग्नि देखके अपनी ताप के तार रे
पौरुष पुरषार्थ देदो शक्ति का बहार देदो
स्वयं आकर त्राण करो प्रेम बेशुमार देदो
बचालो बचालो मुझे दुख से बचालो हे देवी मईया
करू विनती विनय तेरी तूही है जीवन की खेवईया
बिना बुद्धी बल के मईया रहू मैं बिखर के
अपने आप संभालू सब निर्भय हूं मैं मन से
सुख में मैं विनत रहूं सुख को पहचानु
दुःख छोड़े रजनी में मां दुनिया छोड़ी जानु
करू ना मैं सक माता करु ना मैं संशय
तेरे नाम का माला जपी हरदम रहूं मस्त
तूही मेरी दुनिया माता तूही मेरी दाता
कटे एक दिन रोज याद में तूही है विधाता
बचालो बचालो मुझे दुख से बचालो हे देवी मईया
करू विनती विनय तेरी तूही है जीवन की खेवईया
गीत =} #बचालो बचालो मुझे दुख से बचालो हे देवी मईया
#Bachalo Bhachalo Mijhe Dukh Se Bachalo He Devi Maiya
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें