मेरा भी कल्याण करो मां मेरा भी कल्याण करो, Mera Bhi Kalyan Karo Maa Mera Bhi Kalyan Karo, Writer ✍️ #Halendra Prasad, मां गंगा जमुना सरस्वती प्रार्थना,
#Mera Bhi Kalyan Karo Maa Mera Bhi Kalyan Karo
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
हे गंगे हे यमुने हे सर्वस्वती मां सत्य शुतुद्रि
हे रावी व्यास चिनाब सतलज झेलम
मेरी आराध्य प्रार्थना स्वीकार करो
याद करु मैं निस दिन माता मेरी नैया पार करो
बहती हो भूभाग के अन्दर जग को शराबोर करे
दिव्यकान्तिमय से दूध अमृत जल देने वाली
मेरा भी कल्याण करो मां मेरा भी कल्याण करो
तेरी संगम में स्नान करे जो देवलोक को जाता
त्याग करे जो तन मन को मां धीरपुरुष कहलाता
अमृत्व अमरता मोक्ष को पता दर्शन भगवन देते
आत्मा से परमात्मा को देख जीवन धन्य होजाता
द्रवित होकर तू हिममंडित पर्वत से आती
अविरल शीतल जल धारा सागर में विलीन हुई
सत गतिशील धाराएं तेरी औषधी की भरमार लाई
जलको धारण करने वाली माता तू गंगोत्री
जलाधिपति महासिंधु माता कितनी सुंदर कांता
तू संताप तप्त लोकमानस को तापोपशमनर्था
गतिशील रहती है हरदम माता भक्तोको औषध पहुंचती
आधि व्याधि से संतप्त मानव जब पिता तेरे जल को
करुणा से तू दया करती मां निरोग बनाती अपने जल से
प्यारा प्रेम की पात्र तू माता भक्त तेरी सब पूजा करता
जितना चाहिए उतना देती विषय सुख की ज्ञाता माता
मंगलमय तू खुशियां भरनेवाली माता
सोने जैसा चमके चम चम सौंदर्य तेरा खूब सुहाना
स्वाभावत: है तेरा जल निर्मल ग्रहण करे जो तर जाए
व्रत को पवित्र बनाके मईया सबकी जीवन खुशी उच्छाले
पवन पावनी जल तेरी जो सबको सुख देदेता है
जगतपावन को स्वच्छ बनादे सबकी दुख हर लेता है
गीत =} #मेरा भी कल्याण करो मां मेरा भी कल्याण करो
#Mera Bhi Kalyan Karo Maa Mera Bhi Kalyan Karo
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें