महादेव आराधना स्तुति, अत्यंत दुःखी भक्त जनोपर कृपा करो जयवर्धन, Atyant Dukhee Bhakt Janon Par Krpa Karo Jayavardhan, Writer ✍️ Halendra Prasad,
गीत =} #अत्यंत दुःखी भक्त जनोपर कृपा करो जयवर्धन
#Atyant Dukhee Bhakt Janon Par Krpa Karo Jayavardhan
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
सुनकर नामरूपी अस्त्तुति शिव शंकरने जीवनदान दिया था
अभिषेक किया जब दिव्य अमृत से अंधक खुश हुआ था
बोल पड़े महादेव त्रिलोचन धीरे धीरे कर्म कहानी
दैहिक दैविक भौतिक तीनों दुख है त्रिताप की नानी
हे दैत्येंद्र महा सुब्रत सुनो मेरी बात पुरानी
यम नियम और शौर्य धैर्य से खुश हुआ भोले दानी
यम नियम और शौर्य धैर्य से खुश हुआ भोले दानी
तुम जो मांगो वो वर दूंगा मैं दैत्य राजा मांग अंधक
निष्पाप होकर आराध किया तूने मुझ पर
काबिल हो तुम वरके मांग जरा कुछ हटके
देना चाहु वर तुझको मैं लेले तू मुझसे अब झट से
तीन सहस्त्र वर्ष प्रयत्न किया तू प्राण को रखके
पुण्यफल से मुक्त होजाओ जीवनकाल के उससे
पुण्यफल से मुक्त होजाओ जीवनकाल के उससे
सुनकर बात प्रभु शिवकी अंधक ने घुटने टेक दिया
थर थर कापे हाथ जोड़ कर शिव शंकर भोलासे कह दिया
हे भगवन मैं मूर्ख अज्ञानी निंदित कर्म किया है जो
मनमें ना रखना आप अपना मुझको माफ करो
सर्वश्रेष्ठ सर्वोपरि आप है आप ही दिन हीन सुख दाता
युद्धक्षेत्रमें गदगद होकर बोल दिया जो विषादा
युद्धक्षेत्रमें गदगद होकर बोल दिया जो विषादा
हे महादेव उमापति भोला मैने अपराध किया उद्वेग से
बोल दिया मैं पार्वती को पाप किया घोर देर से
क्षमा करो मेरे नाथ महेश्वर इस दोषी अभिमानी को
अत्यंत दुःखी दुःख लोभी कंजूस असुर अभागा दानव
हे सुख नन्दन शम्भू आदिनाथ महादेव महेश्वर
अत्यंत दुःखी भक्त जनोपर कृपा करो जयवर्धन
अत्यंत दुःखी भक्त जनो पर कृपा करो जयवर्धन
गीत =} #अत्यंत दुःखी भक्त जनोपर कृपा करो जयवर्धन
#Atyant Dukhee Bhakt Janon Par Krpa Karo Jayavardhan
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें