देश भक्ति गीत, Desh Bhakti Geet, नमन करु मैं उन विरो को, Naman Karu Mai Un Veero Ko, Writer ✍️ Halendra Prasad,
गीत =} #नमन करु मैं उन विरो को
Geet=}#Naman Karu Mai Un Veero Ko
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
नमन करु मैं उन विरो को जिसने लहू बहाया है
बली चढ़ाकर अपने को वो भारत मां को आजाद कराया है
नया रंग की नई कहानी नई विधान को लाया है
आँख की दरिया बोल उठी है पर्व हमारा आया है
वो दिन प्यारा सब दिनों से दिल को बड़ा हर्षाया है
लौट आया है 26 जनवरी जसन जिगर में छाया है
लौट आया है 26 जनवरी जसन जिगर में छाया है
आज निराला दिन है यारों अवसर नूर बरसाएगा
गूंज रहा देश हमारा एकता नाम खिलाएगा
सलाम करु मैं उस योद्धाको जिसने खू से सींचा सबको
गणतंत्र दिवसके शुभ अवसर पे प्यार से सबको देखा
सलाम करु मैं उस योद्धाको जिसने खू से सींचा सबको
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पे संदेश सभी भेजा
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पे संदेश सभी भेजा
कोई बजाता झाल मंजीरा कोई गीत को गाता है
भारत माँ को जय पुकार कर याद जहन में लाता है
पुछ जमाने हमसे ना हम तो यार मतवाले है
पहचान हमारी जानेले हम भारत माँ के न्यारे है
धरती अम्बर कहती है प्रेम हमसे से मां करती है
एकता एक हमारी माता दिल में हमको रखती है
एकता एक हमारी माता दिल में हमको रखती है
जलने वाले जल जाते है गोली खा कर मर जाते है
साजिश किया जिसने भी वो कफन वोढकर चल जाते है
अधिकारों का यार हमारा गणतंत्र हमारा रक्षक है
लोकतंत्र के शासन में हम जनता को ही गाते है
मंत्र हमारा प्यारा प्यारा प्यारा हिंदुस्तान है
तीन रंगों की रीत हमारी जीवन का संसार है
तीन रंगों की रीत हमारी जीवन का संसार है
गीत =} #नमन करु मैं उन विरो को
Geet=}#Naman Karu Mai Un Veero Ko
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें