भक्ति शक्ति गीत,मीठी मीठी नीद सजाके खुशियां खूब लुटाई, Meethee Meethee Need Sajaake Khushiyaan Khoob Lutaee Writer Halendra Prasad,
गीत =} #मीठी मीठी नीद सजाके खुशियां खूब लुटाई
Geet=} #Meethee Meethee Need Sajaake Khushiyaan Khoob Lutaee
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
कर्म धर्म का पालन करलो करों ना अब अपमान
भाग्य विधाता देख रहा है कामों की परिधान
शुभा शुभ के चक्कर में मन में दो ना अब स्थान
उम्मीद करो ना भाग्य का भाई उत्साह भरो दमदार
गौरव गरिमा सब मिलेगा पथ का राह बुहारो तुम
वरदाता वर देगा तुमको आंगे बढ़ते जाओ तुम
सब कुछ है वो माता पिता अभिभावक है
करें संरक्षक दुनिया की वो पालक पोसक आवत है
भला बताओ भाई मेरे अकृपा करेगा वो क्यों तेरे
सच नहीं है इस दुनियामें क्या अमूल्य जीवनको दिया है उसने
तन मन जन रूपवान बनाया सुन्दर सा है मुखड़ा
बुद्धि बल विवेक दिया है उसने काम करो तुम अच्छा
अपने आप अपनी शक्ति को समझो लो इससे तुम काम
देख जरा तू भाग्य को अपनी बनता है या नाम
सत पुरुषों की वाणी है पुरशार्थ कभी नहीं हारी है
भाग्य देता पुरषार्थ का साथ किसने किसको जानी है
दुर्भाग्य का मुख्य कारण है भाई मानवका मनोविकार
बर्बाद जीवन कर देता है काम क्रोध मोह लोभ के नाम
मन मलिन बना दे मानव का ये दुर्भाग्य इसी का नाम
मानव इन्द्रिय मन बुद्धि अस्वच्छता का भरलो तू परिणाम
शुद्ध करो उस मन बुद्धि का अभ्यास करो सुबह साम
तन मन और विचार बदलेगा बदले सब व्यवहार
भविष्य सवरकर सुन्दर बंजाएगा राम भजो हरे राम
व्यर्थ चीजों को संचय करलो कितनी भाग्य नही है राम
मानुष्य जीवन अच्छाइयों का विकास कहते है लोग
शाश्वत सूख शान्ति मिलता है खुशी मिलता संजोग
सत्कर्मों का मिले आश्रय सौभाग्य निर्माण करदेता
कर्म चाहे आज कल का हो पर फल निश्चय करदेता
बच नहीं सकता है मानव कर्मो के परिणाम से
दुष्कर्मों के भोग को भोगे इस दुनिया संसार में
शुभ कर्मों से सौभाग्य सफलता मिलती जाती
लक्ष्मी धन मिलती है सबको अवसर आती जाती
सच्चा किस्मत वाला मानव भगवन पे आश लगा नही बैठा
कर्मों का सम्पादन करता स्वयं को सफल बनाकर बैठा
भाग्य भरोसा का निर्णायक अच्छे बुरे कर्म हमारे है
कर्मों के वो भाग्य से अपने को बनाया बिगड़ा करता
सत्कर्मों के द्वारा अपना भविष्य सुधार लो भाई
समझ जाए जो इस बात को पानी बेच कर नाम कमाई
दुर्भाग्य का रोना रोना नहीं पड़ेगा मुंह में पान चबाई
मीठी मीठी नीद सजाके खुशियां खूब लुटाई
गीत =} #मीठी मीठी नीद सजाके खुशियां खूब लुटाई
Geet=} #Meethee Meethee Need Sajaake Khushiyaan Khoob Lutaee
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें