मैं अपने प्यारे सभी देशवासियों को 07 दिसम्बर भारतीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं के साथ-साथ एक छोटी सी गीत पेस करते है l, भारत मां के वीर सपूत है गीत खुशी के गायेंगे, Bharat Maan Ke Veer Sapoot Hai Geet Khushee Ke Gaayenge, Writer Halendra Prasad,
मैं अपने प्यारे सभी देशवासियों को 07 दिसम्बर भारतीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देने के साथ-साथ एक छोटी सी गीत पेस करते है l
गीत =} #भारत मां के वीर सपूत है गीत खुशी के गायेंगे
Geet=} #Bharat Maan Ke Veer Sapoot Hai Geet Khushee Ke Gaayenge
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
यै तिरंगा हम तुम्हे प्रणाम करते है
खाकी के चोला में हम तुम्हे अभिमान करते है
तू सलामत रहे इस जहां में ये जिंदगी हम तुम्हारे नाम करते है
ये जिंदगी हम तुम्हारे नाम करते है
तेरी रंग रंग की भंग चढ़ाकर कर्मो की जंग लड़ते है
इस दुनिया में कौन है मेरा इसीलिए तो हम घमंड करते है
इसीलिए तो हम घमंड करते है
लहरे लहर लहराएं तिरंगा आसमान में फहराएंगे-2
भारत मां के वीर सपूत है गीत खुशी के गायेंगे-2
आन हमारी शान हमारी आन हमारी शान हमारी
जन जन में लहराएंगे जन जन में फहराएंगे
बली चढ़ा कर अपने को हम सर का ताज बनायेगे
बली चढ़ा कर अपने को हम सर का ताज बनायेगे
लहरे लहर लहराएं तिरंगा लहरे लहर लहराएं तिरंगा
आसमान में फहराएंगे
भारत मां के वीर सपूत है गीत खुशी के गायेंगे
भारत मां के वीर सपूत है गीत खुशी के गायेंगे
आज हमारा पर्व है प्यारा धरती अम्बर गूजे सारा
गह गह गमके खाकी चोला पहनकर इसको बोला भोला
दुनिया को दिखलाएगे मान इसकी बतलाएंगे
देश की शान हमारी आन है
देश की शान हमारी आन है दिल में इसे बसाएंगे
देश की शान हमारी आन है दिल में इसे बसाएंगे
लहरे लहर लहराएं तिरंगा लहरे लहर लहराएं तिरंगा
आसमान में फहराएंगे
भारत मां के वीर सपूत है गीत खुशी के गायेंगे
भारत मां के वीर सपूत है गीत खुशी के गायेंगे
केसरिया बल भरता है दिल में रंग उमड़ता है
जब जब ड्यूटी करते है हम दिल में आग उबलता है
जब जब ड्यूटी करते है हम दिल में आग उबलता है
श्वेत रंग बताता है साथी सच सीखता है
धर्म चक्र तो गुण बताता शांति सत्य दिखाता है
शांति सत्य दिखाता है
हरी हमारी धरती माता आंचल ढांक सुलाती है
बरसे नेहिया प्रेम में ऐसा गोद बैठाकर खिलाती है
बरसे नेहिया प्रेम में ऐसा गोद बैठाकर खिलाती है
आज हमारा पर्व है प्यारा धरती अम्बर गूजे सारा
गह गह गमके खाकी चोला पहनकर इसको बोला भोला
पहनकर इसको बोला भोला
लहरे लहर लहराएं तिरंगा लहरे लहर लहराएं तिरंगा
आसमान में फहराएंगे
भारत मां के वीर सपूत है गीत खुशी के गायेंगे
भारत मां के वीर सपूत है गीत खुशी के गायेंगे
गीत =} #भारत मां के वीर सपूत है गीत खुशी के गायेंगे
Geet=} #Bharat Maan Ke Veer Sapoot Hai Geet Khushee Ke Gaayenge
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें