शुभ दिवाली, दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं, Shubh dDivaalee, Divaalee Kee Haardik Shubhkamnaye, भक्ति गीत, Bhakti Geet,खुशियां खूब उछलती आए, Khushiya Khoob Uchhalti Aaye,
गीत =} #खुशियां खूब उछलती आए
Geet=} #Khushiya Khoob Uchhalti Aaye
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
तन मन यंत्र के वस में होके ना देखो मुंह मोड़
आया है जो इस दुनिया में जाये सब कुछ छोड़
ऐसा यंत्र है साधन तन का दो ना इसे आराम
जितना दोगे आराम भाई उतना होगा निष्काम
खो देगा सब शक्ति मन से क्षमता नष्ट हो जायेगा
रोग वियाज बढ़ेंगे दर-दर जीवन जंग हो जायेगा
मिट जायेगी सारी प्रखरता खूबियां नष्ट हो जाएगी
तेज गति से बढ़े दुष्कर जब आलसी तन हो जायेगी
काम कोई कर पावोगे ना तन में बल भर पावोगे
रोग बीमारी मिलेगी ऐसी सह नहीं जो पाएगा
रोग बीमारी मिलेगी ऐसी सह नहीं जो पाएगा
सोच विचार रखो तुम राजा जीवन दीप जलाओ ताजा
पल-पल आंख मलो ना भाई ध्यान रखो तुम मुंहके बाजा
विष पाप पिलाता वो मानव जो स्वार्थ के लिए जीता है
सम्पूर्ण समाज को देख ना पाता अपने आप में पिता है
लगा रहता वो व्यक्तिवाद में नजर उसकी सामूहिक ना
सोच विचार करे वो कैसे उसको कोई जरूरत ना
मानव मूल को जानो भाई अब जीवन को पहचानो तुम
सुख शान्त ना रहता उसका आत्मा उसको अब सिखलाओ तुम
बिगड़ जाता जब उसकी दुनिया उसकी राह बताती है
परलोक बिगड़ने को तैयार हो जाती भूमिका उसकी बताती है
परलोक बिगड़ने को तैयार हो जाती भूमिका उसकी बताती है
पलती है जो दिल में इच्छा उसकी करो परीक्षा तुम
समझ बूझ कर परख करो अब जानो जरूरत इच्छा तुम
कोई सत्य सही उपयोगी सार का लाभ पले
माया-जाल की नगरी कैसी कैसा दिल उफान मारे
सहज सुन्दर जीवन बड़ी घातक छल चक्र चलाता आता है
भटका देता वो राहों से जब अपना सुंदर रूप दिखाता है
खो देता मानव अपनी सहज शक्ति को मानसिक रोग बढ़ता
बौद्धिक बुद्धि को नष्ट करे वो संतुलन बिगड़ता जाता
बौद्धिक बुद्धि को नष्ट करे वो संतुलन बिगड़ता जाता
छोटे छोटे दीप जला लो भा जीवन का सब रूप सजा लो
बिकता पानी इस युग में अब पानी का अस्तित्व बचा लो
जब तक स्वयं को करो ना छोटा तब तक काम नही आए गोटा
रोशनी सूर्य का चम-चम चमके दम-दम दमके जीवन छोटा
बार-बार तैयार करो तुम जीवन का उपहार समझो तुम
दुनिया की तैयारी देख कर अपने को तैयार करो तुम
करे प्रतीक्षा ये संसार तुम्हारा प्रण करो जीवन का धारा
खुशियां खूब उछलती आए खुश रहो जीवन भर सारा
खुशियां खूब उछलती आए खुश रहो जीवन भर सारा
गीत =} #खुशियां खूब उछलती आए
Geet=} #Khushiya Khoob Uchhalti Aaye
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें