भक्ति शक्ति क्रांतिकारी गीत, पीड़ितों की पीड़ा समझे हम अपनी व्यथा समझके, Peediton Kee Peeda Samajhe Sam Apanee Vyatha Samajhake, Writer Halendra Prasad,
गीत =} #पीड़ितों की पीड़ा समझे हम अपनी व्यथा समझके Geet=Peediton Kee Peeda Samajhe Sam Apanee Vyatha Samajhake
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
आँख का आसू कौन पोछे अब किसके अन्दर जगा जुनून
नही चाहिए धन दौलत का नूर रे माता
नही चाहिए धन दौलत का मगरूर
सुना है मैने इस दुनिया में आत्मज्ञानी खुशहाल रहे
सो जाता वो चैन की निदिया नाम उसका विद्वान रहे
दुर्लभ बना है आत्मज्ञान अब सामने कोई ना आता मां
दर दर भटके पथ पे राही जीवन बना सफेरा मां
ऐसा ज्ञान मिलेगा कैसे कैसे बल बुद्धि बढ़ पाएगा
वहम उठे अब मन में माता अश्र नहीं सुख पाएगा
वहम उठे अब मन में माता अश्र नहीं सुख पाएगा
कष्ट कलेश के आग में जलता दुनिया दर दर ठोकर खाता है
व्यथा वेदना और अस्तित्व बताता पल पल आहे भरता है
कैसे बैठे चैन से हमलोग दिल नहीं मान पाता है
देखके हालत उसकी अब बेचैन हृदय बतलाता है
विनती विनय हमारी सुनो चैन नहीं तुम करुणा दे दो
दुखियन के दुखदूर करे हम मन में मेरी छमता देदो
व्यथा गथा को सुन सकू मैं अपने दुःख में ढूंढ सकू
समझ सकू मैं उसकी पीड़ा पीड़ा से रूबरु होखू
समझ सकू मैं उसकी पीड़ा पीड़ा से रूबरु होखू
दूर रहे हम उस आंखों से दूर ना होवो मेरे आंखों से
बल बुद्धि की ज्ञान भरो मां दूर रहे छल कपटी से
मेरे प्रति जिन आंखों में मां स्नेह ह्रदय की भावना है
छिपा लिया मैं दिल में अपनी तस्वीर जिनकी प्रेम गहरा है
भगवन की उस मूर्ति पर हम आंसू रोज चढ़ाएंगे
कह नहीं सकते हालत अयसी ऋण से मुक्त कैसे हो पाएंगे
नेकी के बदले नेकी करे हम अवसर मिले या नाहीं
अगर मिला मुझे अवसर मां तो कसर कोई नहीं छोडूंगा
अगर मिला मुझे अवसर मां तो कसर कोई नहीं छोडूंगा
भूल जाएं लोग हमको चाहे भूल जाए कल मेरा
स्नेहियो को हम भूल ना पाए प्रीत उसकी दिल मेरा
सिसिक-सिसिक के कितने रात गुजारा हमने
बिलख-बिलख के बच्चों जैसा फूट फूट रोया रातको हमने
कैसे कोई अब जाने इसको कैसे इसे बताऊं
लोग कहे हमको सन्त सिद्धि ज्ञानी ज्ञान को माने
कोई माने अब लेखक वक्ता नेता मुझे समझते है
अनतरमन कों खोलकर मेरे पढ़ा है किसने क्या समझते है
देख ना पाया अनतरमन को व्यथा विरह और वेदना
अनुभव से अब करुण कराहे हाहाकार मचाती आई बेचैनी
तन हड्डियों के बीच में आत्मा रोती बिलखती दिखे है भाई
हमे चैन नहीं अपनेपन से मांग रहा है करुणा हमसे
पीड़ितों की पीड़ा समझे हम अपनी व्यथा समझके
गीत =} #पीड़ितों की पीड़ा समझे हम अपनी व्यथा समझके
Geet=Peediton Kee Peeda Samajhe Sam Apanee Vyatha Samajhake
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें