भक्ति शक्ति गीत, राम नाम का माला जपता, Bhakti Shakti Geet, Ram Naam Kaa Mala Japta,
गीत =} #राम नाम का माला जपता
Geet=} #Ram Naam Kaa Mala Japta
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
मान महानता गौरव गरिमा इस जीवनमें मिले ना
भटक रहा है खोज में जीवन इसकी कोई जरूरत ना
जिसने महिमा पाई है संघर्ष जीवन में लाई है
तिरस्कार अपमान अनादर दोष गुणोंको खूब कमाई है
वैरी शत्रु दुश्मन मिले जीवन जंग बनाया उसने
ठोकर खा कर मान बढ़ाया महता रंग सजाया उसने
कर्तव्य पूरा कर अपना वो विदा लिया संसार से
गा रही है दुनिया गाथा मान बढ़ाएं नाम से
गाते उसकी जीवनगाथा लिखते पढ़ते खूब सुहाता
पूजा करके हार बनाते नाम उसका है सुख दाता
पूजा करके हार बनाते नाम उसका है सुख दाता
अकली नकली हमदर्दी अब काम नहीं आता है भाई
देख दिखावा करने वाला मोह माया दिखलाता भाई
दिखलाने से अच्छा हैं की अपने को योग्य बनाओ
अपनों के लिए तरस खाओ तुम अभ्यास करो बतलाओ
मानावत महान गुणों की राह बताती जायेगी
प्रयत्न करो तुम अच्छाईयो का नैतिकता बढ़ती जायेगी
बना बनावटी दया भाव अब करे ना कोई का भाला
विश्वास करे न दुनिया दल बल दिल को नही सुहाता
विश्वास करे न दुनिया दल बल दिल को नही सुहाता
हताश निराश जीवन को जीना कठिन बहुत हो जाती है
धैर्य साहस विवेक से काम लेना तुम सुख का रहस्य बताती है
कठिन समस्या आन पड़े तो हिटलर का बात याद करो
मौत तो एक दिन होगी ही जीत हमारी पक्की है
बड़ा बड़ाई गरिमा इज्जत एसे कोई देता ना
दिल निकाल दो सीना से फिर भी कोई मानता ना
काम करो तुम नाम करो जीवन का बलिदान करो
पत्थर पथ में आयेंगे उनसे हट कर ध्यान करो
पत्थर पथ में आयेंगे उनसे हट कर ध्यान करो
फितरत अपनी येसी रखो जिसमे शिष्ट शिष्टता दिखाती हो
झलके शीतल शीतल सुन्दरता उदार अपना कमाई हो
मधुर मधुरता मृदुल बानी जीवन की यही निशानी है
असर दिखाई देता जाता मानसिक धन की यही कहानी है
सहयोगी बढ़ते जाएंगे सदव्यवहार द्वार सब खुलेगा
उमंग हौसला उत्साह में जीवन हरदम खिलता जायेगा
व्यवहार ऐसा तुम लाओ भाई अहित किसी का हो ना पाए
जीवन का सब दुर्गुण मिटे गुलजार के जैसा खिलता जाए
जीवन का सब दुर्गुण मिटे गुलजार के जैसा खिलता जाए
जिस मानव के आदत में धोखा धूर्त उदंड शामिल है
परेशान करेगा हरदम वो तन उसका बतलाता है
लदा पड़ा है बुरा भाव से नखशीख राग सुनाते है
मोहित करे वो मन दूसरे का अपनी ओर खींचाते है
देखो तुम गंभीर भाव से कुरूप रूप दिखाई पड़ता
मन में धोखा पाल रखा है राम नाम का माला जपता
मन में धोखा पाल रखा है राम नाम का माला जपता
गीत =} #राम नाम का माला जपता
Geet=} #Ram Naam Kaa Mala Japta
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें