भजन भाव गीत, हंसकर बाते करने वाले दर्द नहीं बांट पाएगा, Bhajan Bhaw, HansKar Bate Karne Wale Dard Nahi Bant Payega, गीत हलेन्द्र प्रसाद,
गीत =} हंसकर बाते करने वाले दर्द नहीं बांट पाएगा
#HansKar Bate Karne Wale Dard Nahi Bant Payega
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
सोच सोच कर दिल घबराया दिल की आग बुझे ना राम
ना मांगू मैं सोना चांदी ना मांगू मैं धन दौलत का नाम
दुनिया की ये रीत ऐसी है बिकता है सब दाम लगाकर चाम
सास ससुर सब बुरे हुए है बहु बजावे गाल
मैं क्या हूं मैं कौन हूं मैं क्यों हूं कैसे तुझे बताऊं राम
तेरी नगरी में तेरी नाम जपु मैं दर्द कैसे दिखलाऊ राम
इस छोटे छोटे सवालों को अब समाधान नहीं कर पाता हूं
दर्द देवे मेरे दिल को अब ये हल नहीं कर पाता हूं
उलझन में उलझा हूं मैं अब भय डर में जिन्दा हूं मैं
अपत्रस्त अलोलित भयाकुल हूं मैं डर डर कर भी पड़ा हूं मैं
समय दिया सत ज्ञान लिया पल पल प्रेम का भाव दिया
समझ नहीं अब पाता हूं मैं दुर्जन सूर्जन अधम का नाम मिला
चप्पा चप्पा छान मारा है धरती और आकाश को
कितने बुद्धिमान है हमलोग इस दुनिया में
सृष्टिको छानकर रख लिया सामने में अधिकार को
करो प्रशंसा जितनी इस बुद्धिमानी का उतनी कम दिखाई दे
अक्लमंदी समझदारी में जीवन राह लड़ाई दे
अपने आपके बारे में जितनी उपेक्षा बरता हमने
जितने निन्दा मिलता जाय उतनी कम दिखाई दे
क्या वहीं हूं मैं जो जिस काया को समझे तन अब लोग
कष्ट चोट और भूख शीत अताप से ब्याकुल है सब लोग
पग पग पर बेकल विकल परेशान किया जब राही
चैन बेचैन बेताब में व्यग्र घबराहट बढ़ता जाए खाई
करु सहायता कैसे अपनी निर्भर कोई और पे आस बताए
दर्जी खेतिहर और चिकित्सा पे निर्भर हूं मैं भाए
कैसे जीवन को जीते है लोग इस दुनिया में कैसे तुझे बताऊं
कठिन समय को जी ना पाऊं कैसे तुझे समझाऊं
रात अंधेरी जीवन धारा जीवन है जीवन से प्यारा
पत्थर जैसी मूरत ले कर आया है सुखों का तारा
जब जब गरजे बादल तब तब बारिश होते ना
चमक दमक से दिल घबराता बारिस यार करता ना
समझ गया जो इसकी दहस्त दौलत दुख बनाता कार
पथ में कांटा बोता जाता आंसू नीर दिखाता यार
कलह कलेश अब दूर ना होता पल पल भाव दिखाता है
शीशे जैसा चमक दिखा कर दिल को तोड़ बताता है
नाम उसका पुजेमान मिला दौलत का रूपवान मिला
बात करे वो धुर्तो वाली प्यार उसको पकवान मिला
जिस दिन आफत आएगा उसको भी बतलाएगा
सुख साधन धन काम ना आए पैसा रोब दिखाएगा
सुख साधन धन काम ना आए पैसा रोब दिखाएगा
लटक पड़े जब टांग टंगहरी कौन उसको अपनाएगा
हंस कर बाते करने वाले दर्द नहीं बांट पाएगा
हंस कर बाते करने वाले दर्द नहीं बांट पाएगा
गीत =} हंसकर बाते करने वाले दर्द नहीं बांट पाएगा
#HansKar Bate Karne Wale Dard Nahi Bant Payega
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_M
aa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें