पेंशन गीत, तड़प तड़प के असर बोलेंगे, Pension Geet, Tadap Tadap Ke Asar Bolenge, राइटर हलेन्द्र प्रसाद,
गीत =} #तड़प तड़प के असर बोलेंगे
Geet=} #Tadap Tadap Ke Asar Bolenge
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
देश की हस्ती देश की बस्ती देश के इन रखवालो को
देश की हस्ती देश की बस्ती देश के इन रखवालो को
मिले ना पेंशन बड़ गई टेंशन
अरे मिले ना पेंशन बड़ गई टेंशन खाकी पहरेदारों को
मिले ना पेंशन बड़ गई टेंशन खाकी पहरेदारों को
मिले ना पेंशन बड़ गई टेंशन
हाथ पसार के मांगे रहे है
अरे हाथ पसार के मांगे रहे है हक अपनी वफादारी का
काम करे वो दिल से सारा जनमत की सेवादारी का
काम करे वो दिल से सारा जनमत की सेवादारी का
काम करे वो दिल से सारा
देश की हस्ती देश की बस्ती देश के इन रखवालो को
देश की हस्ती देश की बस्ती देश के इन रखवालो को
मिले ना पेंशन बड़ गई टेंशन
अरे मिले ना पेंशन बड़ गई टेंशन खाकी पहरेदारों को
मिले ना पेंशन बड़ गई टेंशन खाकी पहरेदारों को
मिले ना पेंशन बड़ गई टेंशन
देश की हस्ती देश की बस्ती देश के इन रखवालो को
मिले ना पेंशन बड़ गई टेंशन खाकी पहरेदारों को
मिले ना पेंशन बड़ गई टेंशन खाकी पहरेदारों को
मंजर ऐसा आएगा जब राह नहीं दिख पाएगा
तड़प तड़प के असर बोलेंगे जीवन दुखद हो जायेगा
तड़प तड़प के असर बोलेंगे जीवन दुखद हो जायेगा
उम्र का सौदा करते करते जीवन जंग हो जायेगा
रोते रोते सफर कटेगी अन नहीं मिल पाएगा
रोते रोते सफर कटेगी
पुछ ज़रा मेरे दिल से साहब कैसे जीवन जीते हम
बोड़िया बिस्तर बान्ध के हरदम चलते फिरते रहते हम
बोड़िया बिस्तर बान्ध के हरदम चलते फिरते रहते हम
देश की हस्ती देश की बस्ती देश के इन रखवालो को
देश की हस्ती देश की बस्ती देश के इन रखवालो को
मिले ना पेंशन बड़ गई टेंशन
अरे मिले ना पेंशन बड़ गई टेंशन खाकी पहरेदारों को
मिले ना पेंशन बड़ गई टेंशन खाकी पहरेदारों को
मिले ना पेंशन बड़ गई टेंशन
देश की हस्ती देश की बस्ती देश के इन रखवालो को
मिले ना पेंशन बड़ गई टेंशन खाकी पहरेदारों को
मिले ना पेंशन बड़ गई टेंशन खाकी पहरेदारों को
साठ साल जो काम करेगा कैसा तन रह जाएगा
हाथ पैर में ठिठुरन लागे समय विकट हो जायेगा
हाथ पैर में ठिठुरन लागे समय विकट हो जायेगा
हाथ पैर में ठिठुरन लागे
पुछ ज़रा तू दिल से अपनी
अरे पुछ ज़रा तू दिल से अपनी समय तेरा बतलाएगा
भरी जवानी खतम होगी जब बेटा लात चलाएगा
भरी जवानी खतम होगी जब बेटा लात चलाएगा
भरी जवानी खतम होगी
मंजर ऐसा आएगा जब राह नहीं दिख पाएगा
तड़प तड़प के असर बोलेंगे जीवन दुखद हो जायेगा
तड़प तड़प के असर बोलेंगे
देश की हस्ती देश की बस्ती देश के इन रखवालो को
देश की हस्ती देश की बस्ती देश के इन रखवालो को
मिले ना पेंशन बड़ गई टेंशन
अरे मिले ना पेंशन बड़ गई टेंशन खाकी पहरेदारों को
मिले ना पेंशन बड़ गई टेंशन खाकी पहरेदारों को
मिले ना पेंशन बड़ गई टेंशन
देश की हस्ती देश की बस्ती देश के इन रखवालो को
मिले ना पेंशन बड़ गई टेंशन खाकी पहरेदारों को
मिले ना पेंशन बड़ गई टेंशन खाकी पहरेदारों को
गीत =} #तड़प तड़प के असर बोलेंगे
Geet=} #Tadap Tadap Ke Asar Bolenge
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_
Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें