जोर तेरी चलता है माता तूही मेरी जीवन दाता, Jor Teri Chalta Hai Mata Tuhi Meri Jiwan Data,
गीत =} #जोर तेरी चलता है माता तूही मेरी जीवन दाता
#Jor Teri Chalta Hai Mata Tuhi Meri Jiwan Data
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
दुर्गा लक्ष्मी काली माता तूही नारायणी देवी मां
सबलोगों की मंगल करती मंगलमयी कल्याणी मां
मंगलमयी कल्याणी मां
पुरषार्थों को सिद्ध करे मां तूही शैलपुत्री ब्रह्मचारिणी मां
शरणागत वत्सल माता है तू तीन नेत्रो वाली महागोरी मां
शरणागत वत्सल माता है तू तीन नेत्रो वाली महागोरी मां
नमस्कार मैं करता हूं मां निस दिन तुझको पूजता हूं
ध्यान लगाकर याद करु मैं मन में तुझको रखता हूं
जो भी आता शरण में तेरी दुःख को ध्यान में रखती तू
पीड़ितों की रक्षा में माता हरदम पास में रहती तू
सबकी पीड़ा को दूर करे तू जीवन को सुखद बनाती तू
गह गह चमके तेरी दुनिया मां मार्ग मर्म बतलाती तू
सर्वस्वरूपा सर्वेश्वरी माता सब शक्ति की दाता हो
दिव्यरुपे दुर्गे माता तू तूही स्कंध माता कात्यानी हो
दिव्यरुपे दुर्गे माता तू तूही स्कंध माता कात्यानी हो
करो रक्षा सब भय से माता विनती तुझे पेठाया है
दुनिया के अब घर घर में माता नाम तेरा लहराया है
तुम खुश रहो मां दुनिया के रोग वियॉज को नष्ट करो
कुपित ना होना मन से माता कामना को नाश कर देती हो
जो आया शरणों में तेरी उसकी झोली तू भर देती हो
आती ना उसपर कभी विपत्ति साथ दूजे का देता वो
आती ना उसपर कभी विपत्ति साथ दूजे का देता वो
सबकी तू उद्धार करे मां साथ में चलने वाली है
तीनों लोकों की माता तू है बाधा को हरने वाली है
नाश करो शत्रु को माता दुष्टों का विनाश करो
पूज रहा है दुनिया तुझको दुनिया का विकास करो
हे जग जननी दिन दयाला मात भवानी खप्पर वाली
जोर तेरी चलता है माता तूही मेरी जीवन दाता
गीत =} #जोर तेरी चलता है माता तूही मेरी जीवन दाता
#Jor Teri Chalta Hai Mata Tuhi Meri Jiwan Data
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें