जंजीर को गोद सुलाया, Janjir Ko God Sulay Writer ✍️Halendra Prasad CISFBLOGGER🙏♥️ मेरी आशिक़ी मेरी माँ Meri Ashiki Meri Maa❤️🙏 MereGeet ❤️❤️❤️👮♂️ मेरेगीत ♥️❤️❤️
Geet=} #Janjir Ko God Sulay
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
नीतिवान मानव को शोभा ना देता ज्ञात अज्ञात की बात
खण्डन-मण्डन मूल नही है कट मरने की आत
सूझ बूझ बुद्धिमानी ज्ञानी शिष्टाचार है मुंह की बानी
मान सम्मान मिले जीवन में कार्य करे जो सत् बानी
कार्य करे जो सत् बानी
अन्त: कारण में दुसभावो को जिसने दिया स्थान
जल उठा जब आत्मा दुख से स्वभाव बदल घबराए
सुख शांति सब दुर्गम होता सौतन सा व्यवहार दिखाता
करे कल्पना मन में मानव नर्क जीवन बेहाल बताता
चैन बेचैन होकर जीता है सपना बना आराम
मर्म जगह पे घस लिया है जैसे लाल मिर्ची बुक बाम
स्वर्ग सुखों को उत्पन्न कर जिसने किया हृदय से काम
सुख स्वर्ग का निर्मित कर दृश्य देखे हृदय से मुस्काए
ना जाने की उन्हें जरूर स्वर्ग हृदय में लाए
सचमुच जिनका हृदय बालक के जैसा सुख सारा वो पाए
पवित्र कोमल है उनका रूप स्वर्ग स्वयं हृदय में आए
मन मंदिर में राम जपे सुख जीवन में आए
देखो कैसा आया बेला विजई विजय पराजय खेला
लाभ हानि से नापे मानव जीवन स्थूल जान का मेला
कैसे पाया धन दौलत को मान सम्मान है रेल्म रेला
नाम धाम को मान लिया है स्थूल बुद्धि वाला ढेला
देख नहीं पाते है वेलोग जो कर्मो से अन्धे होते
धन दौलत सुख शांति को शान शौकत कह जाते
प्राप्त किया वो कैसे भस्म भभुति उपाय कौन सा लाया
उचित साधन पर ध्यान नहीं था पल पल ठोकर खाया
जब साधनों का अभाव दिखे तो आंख देखो मुरझाया
हुई पराजय नैतिकता की जंजीर को गोद सुलाया
हुई पराजय नैतिकता की जंजीर को गोद सुलाया
गीत =} #जंजीर को गोद सुलाया
Geet=} #Janjir Ko God Sulay
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें