हिन्दी भोजपुरी रिमिक्स भक्ति भजन, गूंजे तेरी जै जै कार, राइटर हलेन्द्र प्रसाद, Hindi Bhojpuri Remixs Bhakti Bhajan,Gunje Teri Jai Jai Kaat Writer Halendra Prasad,
गीत =} #गूंजे तेरी जैजै कार
Geet=} #Gunje Teri Jai Jai Kaat
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
नादान समझकर मेरे कष्टों को हरले मां तू
मैं आश लगाकर आया हूं
दर- दर ठोकर खाया हूं आंखो में असर सजाया हूं
कैसे तुझे दिखाऊं मां हनुमान अवतार नही पाया मैं
सुख सागर में तड़पे राही प्रेम नहीं मैं पाया हूं
सुख सागर में तड़पे राही प्रेम नहीं मैं पाया हूं
हे जगतारन माता चंद्रघंटा कुष्मांडा शैलपुत्री मात भवानी
तू है दुर्गम विद्या तू ही दुर्ग मच्छेदनी ॐ दुर्गा
कर कल्याण जगत का माता रोता बालक बताता है
भरी पड़ी है दुष्ट से धरती जीवन विरह सुनता है
भरी पड़ी है दुष्ट से धरती जीवन विरह सुनता है
मईया कैमूर वाली हो मईया मैहर वाली हो
तूही दुर्गा काली हो तूही मेहरा वाली हो
तूही पहड़ा वाली हो
आया नौमि का बाहार गूंजे तेरी जैजै कार
गूंजे तेरी जैजै कार
आजा भक्तों की द्वार महिमा तेरी अपार
महिमा तेरी अपार
मईया कैमूर वाली
मईया कैमूर वाली हो मईया मैहर वाली हो
तूही दुर्गा काली हो तूही मेहरा वाली हो
मईया कैमूर वाली हो मईया मैहर वाली हो
तूही दुर्गा काली हो तूही मेहरा वाली हो
तूही मेहरा वाली हो
रखवाली तू करती है माई
जब-जब भक्तों पे संकट है आई
तीर धनुष से मार के गिराई किया दुष्टोंका तूने विदाई
श्वेत कमल आसन है तेरी
श्वेत कमल आसन है तेरी सुख सागर की तू है ढेरी
सुख सागर की तू है ढेरी
जो भी आता है द्वार देती अन धन भंडार
दे दे दर्शन मुझे मैं हूं खड़ा कतार
मैं हूं खड़ा कतार
मईया कैमूर वाली
मईया कैमूर वाली हो मईया मैहर वाली हो
तूही दुर्गा काली हो तूही मेहरा वाली हो
मईया कैमूर वाली हो मईया मैहर वाली हो
तूही दुर्गा काली हो तूही मेहरा वाली हो
तूही मेहरा वाली हो
महिमा तेरी निराली तू है खुशियां वरदानी
चुनर तुझको चढ़ाऊ दुख दिल की बताऊं
आजा घर पे मेरे मन झूमकर बोले
दिन दुख है निर्बल मईया दे दे तू बल
मईया दे दे तू बल
किरपा कर दे मूझपे झोली भरदे सबके
तू है करुणा की दाता नाम जपता विधाता
विपत सबकी हरले दर्द सबकी सुनले
दास हम है तुम्हारे ज्ञान भरदे तू न्यारे
ज्ञान भरदे तू न्यारे
मईया कैमूर वाली
मईया कैमूर वाली हो मईया मैहर वाली हो
तूही दुर्गा काली हो तूही मेहरा वाली हो
मईया कैमूर वाली हो मईया मैहर वाली हो
तूही दुर्गा काली हो तूही मेहरा वाली हो
तूही मेहरा वाली हो
गीत =} #गूंजे तेरी जैजै कार
Geet=} #Gunje Teri Jai Jai Kaat
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें