गीत,मेरी बेटी, Geet,Meri Beti,
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
दूर हुई परेशानी दिल की रोक-टोक नहीं अब आयेगा
पति चले अब स्वर्ग लोक को जीवन धन्य हो जायगा
इन्दुर-सिंदूर मिटगई उलझन आल-जाल की टेंशन चलगई
खामोश जीवन अब खुश हुआ जीवन की सब उलझन गलगई
रोज-रोज का कलह कलेस अब जीवन से दूर हो जाएगी
मौज मस्ती में जीवन कटेगा दुख नहीं कोई आएगी
मौज मस्ती में जीवन कटेगा दुख नहीं कोई आएगी
दुःख बना था वो जीवन का दर-दर दर्द को देता था
सुनता था ना बात वो मेरी सफर विरानी सुना था
टूट गई है दिल अब मेरी नाम नहीं ले पाती हूं
मात पिता की याद सताए भाई साथ रह लेती हूं
सच कहती थी माता मेरी शादी तेरी दुबारा होगी
खुशियां लौट कर आएगी कदम तेरी अब राह चूमेगी
पति नही दुश्मन था मेरी पापा परी कहलाती थी
सुन्दर-सुन्दर कपड़े लाती मम्मी प्यार दुलार पिलाती थी
मम्मी मेरी बड़ी है प्यारी दिल जिगर में रखती थी
मेरे बिना वो रोती रहती भोजन नहीं अब करती थी
साम सुबह वो बातें करती दिन नहीं काट पाती थी
आती थी ना नीद उसे अब भूल मुझे नहीं पाती थी
रो रो कर वो कहती मुझसे तेरे बिना जी पाऊं ना
तू मेरी दिल की धड़न बेटी तेरे विना रह पाऊं ना
जब जब आती याद तेरी सफर वीराना लगती मेरी
आंखो में आती ना निदिया नैन खुली रह जाती मेरी
कहता है अब दिल मेरी पास मेरी आ जाती तू
दिल भरके मैं देख लेती आस मेरी मिट जाती बेटी
दिल भरके मैं देख लेती आस मेरी मिट जाती बेटी
गीत =} #मेरी बेटी Geet=} #Meri Beti
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें